हरिराम महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर ABVP ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
48 घंटे के अंदर समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन कि कहीं बात
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित हरिराम महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी के शिक्षक नहीं होने से छात्रों का पठन-पाठन बाधित होना, नियमित वर्ग का संचालन नहीं होना, महाविद्यालय में महिला प्रोफेसर के साथ-साथ छात्राओं के होते हुए शौचालय की व्यवस्था न होना, छात्रों से परिचय पत्र के लिए राशि लेने के बाद अभी तक उन्हें परिचय पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाना,
विज्ञान की प्रयोगशाला का सक्रिय अवस्था में ना होने के साथ महाविद्यालय में व्याप्त अराजकता संबंधित बातें कही है। उन्होंने महाविद्यालय में स्वच्छ वर्ग कक्ष एवं प्रत्येक वर्ग कक्ष में पंखा व शुद्ध पेयजल की अति शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की है।
विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन में दिए विषयों पर 48 घंटे के अंदर समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही है।
यह भी पढ़े
सीवान : रघुनाथपुर नवादा की बेटी मिनी पटेल ने जीता स्वर्ण पदक
सीवान में छात्र ने एक अंडा अधिक खा लिया तो हेडमास्टर ने पीट पीटकर कर दिया बेहोश
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उद्देश्य है सभी के लिए पौष्टिक आहार
मरम्मत के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिये क्या पहल की गई है?
सपिंड विवाह क्या है और इसे लेकर क्यों विवाद है?