मुंबई में हादसा: बिहार में मातम, समस्तीपुर के एक ही गांव के 4 मजदूरों की मौत.

मुंबई में हादसा: बिहार में मातम, समस्तीपुर के एक ही गांव के 4 मजदूरों की मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुंबई में हुए हादसे की चीख बिहार के समस्तीपुर जिले में सुनवाई पड़ रही है.जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव के चार मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया, इधर घटना के बाद चारों परिवार के सदस्य काफी सदमे में है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों के चीख-पुकार की आवाज से पूरा गांव दहल उठा है.

परिजनो ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के थाणे इलाके में बालकुम नाका के समीप एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के दौरान लिफ्ट का तार टूटने से दबाकर सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें चार लोग बिभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव के ही एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं.

सभी मृतक अन्य मजूदरों के साथ इसी 4 सितंबर को मजदूरी करने मुंबई गए हुए थे, रविवार की रात कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सूचना मिला के निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट का तार टूट जाने से दबकर चारों मजदूर की मौत हो चुकी है.

पीड़ित परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद मुंबई में किसी भी तरह का कोई भी मृतक चारों मजदूर परिवार के सदस्यों को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, चारों मजदूर के शव को गांव लाने को लेकर कोई भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा रही है, न हीं घटना के बाद गांव में अब तक कोई भी स्थानीय पदाधिकारी किसी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं.

यह भी पढ़े

खिड़की तोड़ 40 हजार नगद समेत एक लाख 65 हजार की संपत्ति चोरी

पूरी दुनिया में आत्महत्या के मामले काफी तेजी से क्यों बढ़ रहे है?

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी

World First Aid Day: फर्स्ड एड की जागरुकता कैसे बचा सकती है किसी की जान?

Leave a Reply

error: Content is protected !!