नियमावली के अनुसार सारण में नियोजित शिक्षकों का हो सकता है स्थानांतरण : सुजीत कुमार
दिसंबर के अंत में स्थानांतरण की संभावना प्रबल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण जिले में नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण दिसंबर के अंत तक होने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है। पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा स्थानांतरण मुद्दे पर सकारात्मक पहल करने नियोजित शिक्षकों में आशा की किरण दिखाई दे रही है ।
मालूम हो कि नियोजन नियमावली 2006 से लेकर 2020 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सेवा के 3 वर्ष के उपरांत ऐच्छिक स्थानांतरण शिक्षक ले सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सारण जिला एक ऐसा जिला बन कर रह गया है जहां विगत 10 वर्षों से स्थानांतरण प्रक्रिया बंद है ।
मेरे द्वारा शिक्षक नियोजन नियमावली के तर्ज पर सारण जिले के शिक्षकों का स्थानांतरण हर हाल में प्रारंभ किया जाए पूर्व में जिला प्रशासन से मांग की गई थी।जिससे शिक्षक अपने सुविधा अनुसार नियमावली के तर्ज पर स्थानांतरण का लाभ ले सके।
पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा स्थानांतरण मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई है । खुशी जाहिर करने में मुख्य रूप से सुजीत टीम से सुनील कुमार मनोज यादव आशुतोष मिश्रा उत्तम कुमार जितेंद्र राम विनोद ठाकुर गौरी शंकर ज्योति भूषण सिंह शैलेंद्र कुमार अरविंद यादव डॉ रामेद्र प्रसाद खुर्शीद आलम परवेज आलम रामकृष्ण इत्यादि
यह भी पढ़े
बड़हरिया में निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव को लेकर पद़ाधिकारियों की बैठक
ज़हरीली शराब से अब तक 73 की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग
टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी