नियमावली के अनुसार सारण में शिक्षकों का स्थानांतरण अविलंब हो : सुजीत कुमार
प्रतिदिन शिक्षक हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार शाम 5:30 बजे टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) सारण के संयोजक बालेश्वर यादव का नयागांव फोरलेन पर दुर्घटना हो गया।
उन्हें काफी चोट लगी है तथा उनका मोटर साइकल भी क्षतिग्रस्त हो गया हे। उनका इलाज पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल राजवंशी नगर मे चल रहा हे जो काफी दुखद है। सारण जिले में स्थानांतरण की प्रक्रिया 10 वर्षों से बाधित है।
नियोजन नियमावली 2006 से लेकर 2020 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सेवा के 3 वर्ष के उपरांत ऐच्छिक स्थानांतरण शिक्षक ले सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सारण जिला एक ऐसा जिला बन कर रह गया है जहां विगत 10 वर्षों से स्थानांतरण प्रक्रिया बंद हो गई है मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि अति शीघ्र शिक्षक नियोजन नियमावली के तर्ज पर सारण जिले के शिक्षकों का स्थानांतरण हर हाल में प्रारंभ किया जाए जिससे शिक्षक अपने सुविधा अनुसार नियमावली के तर्ज पर स्थानांतरण का लाभ ले सके।
बालेश्वर यादव ने अपना स्थानांतरण संबंधित आवेदन पूर्व से कार्यालय में जमा किए हुए हैं लेकिन आज तक स्थानांतरण नहीं हो पाया। शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होने के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। शिक्षक एक स्थान से दूसरे स्थान तक काफी लंबी दूरी बाइक के माध्यम से करते है कि ससमय स्कूल पहुंच सके।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : उत्पाद अधिनियम के मामले में आरोपित गिरफ्तार
बाराबंकी की खबरें : थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार
बिहार में फिर से हुआ अनोखा चोरी: लोहे के पुल के बाद चालू हालत में बिजली ट्रांसफार्मर की हुई चोरी
सऊदी अरब में सड़कों पर सो रहा हैं सीवान का रंजीत