फर्जी निकासी को ले खाताधारक के समर्थकों व ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य गेट में ताला लगा किया घेराव
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार):
कुछ दिन पूर्व बडहरिया मुख्य बाजार स्थित केनरा बैंक शाखा की खाताधारक और थाना क्षेत्र के सदरपुर के वीरेंद्र सिंह की पत्नी शारदा देवी कि एटीएम से 25 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई थी। साइबर अपराधियों ने बिना एटीएम कार्ड देखे व बिना पिन नंबर जाने ही बैंक खाते से 28 जुलाई को 25000 रुपये उड़ा दिया था। निकासी का डिटेल्स निकालने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल के रायगंज के साइबर अपराधियों ने तीन बार में 25 हजार रुपये की निकासी कर ली थी। बैंक पहुंचने पर खाताधारक शारदा देवी को रुपये की निकासी हो जाने होने उन्होंने पांच अगस्त को थाने में आवेदन देकर धोखाधड़ी की जांच की मांग की।
पुलिस ने आवेदन के आधार पर कांड संख्या- 235/21 दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।लेकिन दो हफ्ते के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज खाताधारक शारदा देवी और उनके पुत्र नीरज कुमार समेत दर्जनों लोगों ने मिलकर बैंक खुलने के पहले ही केनरा बैंक शाखा बड़हरिया के मुख्य गेट को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। उनके द्वारा बैंक प्रबंधन पर लापरवाही और मामले में संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच अपने नियत समय पर शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आए तो देखा कि बैंक के मुख्य गेट पर आक्रोशित लोगों ने घेराव कर दिया है।
वहीं बैंक प्रबंधक को देखते ही ग्रामीण और आक्रोशित हो गये। खाताधारकों और ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाने लगे। हंगामा देख बैंक प्रबंधक रामपुकार चौहान ने इसकी सूचना थाने को दी । एसआई राजकुमार कश्यप, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय आदि ने दल बल के साथ बैंक पहुंचकर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। एसआई राजकुमार कश्यप और बैंक प्रबंधक के काफी मशक्कत के बाद भीड़ शांत हुई।
इस संबंध में बैंक प्रबंधक राम पुकार चौहान से बात करने पर बैंक प्रबंधक ने कहा कि शारदा देवी का जो धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उसका पूरा डिटेल्स शारदा देवी से लेकर आईटी सेल डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। यदि वहां से कोई जांच रिपोर्ट नहीं आती है तो हेड ऑफिस बेंगलुरु को भेजा जाएगा। प्रक्रिया चल रही है, थोड़ी विलंब होगी। मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच हेतु केनरा बैंक प्रबंधक को विधिवत पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जल्द मामले में उचित कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े
एक दिन में 88.13 लाख लोगों के टीकाकरण से बना नया रिकार्ड
प्रेमिका के घर से पुलिस ने खोदकर निकाला प्रेमी का शव.
एससी-एसटी एक्ट मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
एक दिन में 88 लाख कोरोना की वैक्सीन लगाकर भारत ने बनाया रिकार्ड.