निकाय चुनाव में पांचवें दिन खुला खाता: तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नगर निकाय चुनाव के तहत बड़हरिया नगर पंचायत मे नामांकन के 5 वें दिन आज गुरुवार को नामंकन का खाता खुल गया है।गुरुवार को कुल पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुख्य पार्षद पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल किया तो वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर-12 के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किया।
तो वहीं उपमुख्य पार्षद के लिए पांचवें दिन भी खाता नही खुल पाया।आज भी उपमुख्य पार्षद पद के लिए किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चाक-चौबंद नजर आया।
गुरुवार को बीडीओ के चैंबर में आरओ सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा और एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की देखरेख में चैयरमैन प्रत्याशी परमीना खातून और कैमुन खातून ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इस मौके पर चुनाव कर्मी भरत प्रसाद सिंह,रविभूषण पंडित,पंकज कुमार,हरेंद्र पंडित, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। वहीं जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी की देखरेख में वार्ड नंबर-12 के लिए कश्मीरा खातून, कुसुम खातून और करीमा खातून ने अपने नामांकन का पर्चा भरा। इस मौके पर हरेराम कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।
बताया जाता है कि दो संतानों वाले प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक भी दो संतानों वाले नियम के कारण नो ड्यूज और सभी कागजातों को समेटने में प्रत्याशियों हो रहे परेशानी के कारण नामांकन प्रक्रिया गति धीमी है।
नामांकन की विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, पीएसआई सोनम कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय नजर आये।इस मौके पर एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, अशोक कुमार, सुनील कुमार, द्वारिका राम,विनय प्रकाश, कुमार चित्रांश आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हसनपुरा नगर पंचायत के पांचवें दिन भी चेयरमैन व उप चेयरमैन का नही खुला खाता
हसनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक परिसर में जीविका समूह की हुई बैठक
जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में हसनपुरा के तीन छात्र-छात्राएं रहे अव्वल
चोरी की बकरी से ला दी स्कॉर्पियो छोड़ भागे चोर, लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया 10 बकरी