पंचायती राज विभाग में कार्यरत लेखापाल सह आई टी साहयकों ने सांसद का सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मुलाक़ात कर पंचायती राज विभाग में कार्यरत लगभग 1500 लेखापाल सह आई टी साहयकों के मानदेय वृद्धि एवं कार्य क्षमता वृद्धि हेतू ज्ञापन सौपा गयाl सांसद ने आश्वासन दिया की आपका मांग न्याय संगत है परन्तु नितिगत होने के कारण थोड़ा समय लगेगाl
सांसद द्वारा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए लेखापाल संघ की ओर से बहुत बहुत आभार साथ ही उज्जवल कुमार पुन्नू और अभिषेक जी मंडल अध्यक्ष को बहुत बहुत आभार प्रकट किया।
यह ज्ञापन लेखापाल सह आईटी सहयाकों के प्रतिनिधि के तौर पर ढोरलहीं निवासी रत्नेश सिंह उर्फ प्रिंस सिंह ने सांसद को सौंपा।इनके साथ शामिल लोगों में लेखापाल सह आई टी सहायकों प्रदेश अध्यक्ष राजीव उपाध्या,सनीश कुमार, शैलेश कुमार, स्वेता कुमारी, नेहा कुमारी प्रियंका कुमारी,सौरव कुमार, नरेंद्र कुमार, जय प्रकाश, अमितेश कुमार, विनय शर्मा (सिवान ) आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
हमने विकास और विरासत को बनाया अपनी नीति-पीएम
नेशनल हैंडबॉल में कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को चेयरमैन ने किया सम्मानित
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रघुनाथपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही का हुआ उजागर
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रेवाड़ी के पत्रकारों को मिला नववर्ष का तोहफा, मिली दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी
स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पत्नी की पूण्यतिथि पांच फरवरी को