दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे

दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दानापुर में एक बाइक एजेंसी द्वारा फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम पर लोन पर बाइक देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वैशाली जिले के रूस्तमपुर थाने के मलीकपुर निवासी वकील कुमार राय ने स्थानीय थाना में सगुना मोड़ स्थित पाटलिपुत्र हीरो शोरूम के प्रबंधक व कर्मी के विरूद्ध लिखित शिकायत की है।

लिखित शिकायत में वकील कुमार राय ने बताया कि पिछले 23 मार्च को अपने साला दिनेश राय के साथ सगुना मोड स्थित पाटलिपुत्र हीरो बाइक शोरूम में बाइक खरीदने गये थे। गाडी नही पंसद हुआ था। इसी दौरान एजेंसी के एक कर्मी ने मेरा आधार कार्ड नंबर व बैंक पासबुक का फोटो मोबाइल में खींच लिया था।

उन्होंने बताया कि अपने दामाद के साथ 30 मार्च को सगुना मोड स्थित टीवीएस संगीता शोरूम से बाइक खरीदा था। उन्होंने बताया कि पिछले 18 जुलाई को आईसीआईसीआई बैंक स्टेशन रोड फतुहा शाखा में गया तो मैनेजर ने बताया कि आपके नाम पर एक बाइक 26 मार्च को लोन पर लिया गया है। और प्रतिमाह आपके खाते से 3531 कट रहा है। सूचना मिलने के बाद जब 20 जुलाई को सगुना मोड स्थित पाटलिपुत्र हीरो शोरूम पहुंचकर प्रबंधक व कर्मी से पूछताछ किया तो कोई सही जवाब नही दे रहा था।

किसी तरह एक कर्मी ने बताया कि मेरे नाम से मिलता जुलता फर्जी व्यक्ति वकील कुमार राय न्यू मुबारकपुर कृषि फार्म दानापुर के नाम से एजेंसी द्वारा लोन पर बाइक दिया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी के प्रबंधक व कर्मी ने मेरे आधार कार्ड की फोटो पर छेड़छाड़ कर बदलकर अवैध तरीके से मेरे नाम से बैंक लोन करते हुए वकील कुमार राय को बाइक दिया है।

मेरे खाते से 14 हजार रूपये कट गया है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। और उसके बाद आगे की कारवाई किया जायेगा।

यह भी पढ़े

मोहर्रम को लेकर बिजली विभाग ने बनाई रणनीति

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर है लहसुन?

पैसा गलत अकाउंट में चला जाये तो,क्या करें?

मानव जीवन के लिये प्रकृति संरक्षण जरूरी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!