आरपीएफ जवान-दरोगा समेत 3 की हत्या कर एके-47 लूट मामले में 11 वर्ष बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान चानन पुलिस ने गुप्त सूचना पर एसएसबी एवं एसटीएफ के सहयोग से कानिमोह जंगल से हार्डकोर नक्सली सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार किया है। मामला नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र का है।
गिरफ्तार नक्सली पर चानन थाने में कुल दो मामले दर्ज हैं।एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर राजघाट कोल, कानिमोह, शीतला कोड़ासी के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कानिमोह जंगल से सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि सुग्गी कोड़ा पर दो मामले दर्ज हैं। एक मामला 13 जून 2013 का है। इसमें कुंद हाल्ट के समीप धनबाद-पटना इंटरसिटी पर फायरिंग कर आरपीएफ जवान सुकांत देवनाथ, अवर निरीक्षक कुमार अमित एवं यात्री सरवर इस्लाम की हत्या की गई थी।
साथ ही एक एके-47, दो इंसास राइफल और 230 राउंड कारतूस लूटी गई थी। पुलिस को ट्रैप करने के लिए आईईडी रखने का भी आरोप है एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुग्गी कोड़ा इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा एवं अरविंद यादव की सहयोगी है। फिलहाल पुलिस से बचने के लिए लगभग दस वर्षों से बाहर काम करती थी। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति है
क्या इंदिरा गांधी की वजह से हंसराज खन्ना देश के मुख्य न्यायाधीश नहीं बन पाए थे?
महिलाओं को बिना बुलाये मायके नहीं जाना चाहिए- पं. मधुकर शास्त्री