रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, डाकपाल को धमकी देकर मांगे थे 20 लाख
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मठिया गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 20 लाख के रंगदारी मांगने के आरोपी में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वैशाली जिले के बलीगांव थाना क्षेत्र के चक जादव गांव निवासी अनिल शर्मा के बेटा अनिकेत शर्मा और समस्तीपुर के वारीशनगर थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव निवासी दिलीप कु० शर्मा के बेटा नितिश कुमार के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में हथुआ एडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया की 2 अक्तूबर 2024 को मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मठिया गांव निवासी स्व० रामअयोध्या सिंह के बेटा अरूण कुमार सिह जो छाप मठिया स्थित ग्रामीण डाकघर में डाक पाल के पद पर कार्यरत है उनके मोबाइल पर अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा नेट कॉलीग से फोन कर 20 लाख रूपया रंगदारी की मांग कि गई। पैसा नही देने पर बेटा आदित्य कुमार को गोली मारकर हत्या कर देने कि धमकी दी गई।
जिसके बादअरूण कुमार सिह द्वारा एक लिखित आवेदन थाना मे दिया गया जिसके आधार पर मीरगंज थाना में कांड दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंम्भ किया गया।अनसुंधान के दौरान तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर घटना में सामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तथा उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के अलावा घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया है।
फिलहाल इन दोनों बदमाशों की अपराधिक इतिहास बंगाली जा रही है । पूछताछ के उपरांत दोनों बदमाशों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़े
चोरी की बाइक के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार:नवादा में 200 लीटर महुआ शराब भी बरामद
पीएम मोदी ने सार्वजनिक पद पर 23 वर्ष पूरे किये