पीट-पीट कर हत्या मामले के नामजद अभियुक्त मां-बेटी गिरफ्तार
22 महीनों से चल रही थी फरार
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी निवासी नसरुल्लाह खान के 18 वर्षीय पुत्र सैफ अली की पीट-पीट कर हत्या मामले में 22 महीनों से फरार चल रहे मां-बेटी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तार गुरुवार की बीती रात थाने में पदस्थापित सअनि और केस के अनुसंधान कर्ता मुन्ना यादव ने मलाहिडीह गांव से किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पचरुखी एमएच नगर थाना इलाके के मलाहीडीह गांव के समीप चरकिलवा स्थित पोखरा में एक युवक का उपलता हुआ शव बरामद किया गया था। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के रहने वाले नसरूल्लाह खान के 19 वर्षिय पुत्र सैफ अली के रूप में हुई थी।
मृतक कि मां ने अज्ञात पर दर्ज कराई थी प्राथमिकी
लहेजी निवासी व मृतक सैफ की मां नजरा खातुन ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात पर अपहरण कर हत्या करने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बीते 4 मार्च 2020 को थाना क्षेत्र के मलाहीडीह गांव के समीप स्थित पोखरा से सैफ अली का शव बरामद हुआ था।
वही मृतक के मोबाइल नम्बर के लोकेशन से मामला प्रेम-प्रसंग का बताकर मलाहिडीह गांव के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद सभी अभियुक्त फरार हो गए थे। इसमें से दो आरोपी कुछ दिन बाद गिरफ्तार हो गए। जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
वहीं, दो नामजद अभियुक्त मां और उसकी बेटी पिछले 22 महीनों से फरार चल रहे थे। जिसपर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, उसके पैतृक घर में छापेमारी कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त जयराम यादव के पत्नी गीता देवी,और उसकी 18 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी शामिल है।
यह भी पढ़े
बिजली चोरी में एक पर प्राथमिकी दर्ज
मशरक थाना में सेवानिवृत्त दारोगा की हुई विदाई समारोह
फरीदा खातून अमनौर का प्रमुख तो विक्की राय दोबारा उप प्रमुख बने
सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई