गोपालपुर थाना अंतर्गत हत्या कांड का अभियुक्त 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गोपालपुर थाना अंतर्गत दिनांक 17.10.2024 को संध्या करीब 07:00 बजे ग्राम तारा नरहवों कुट्टी बाजार से पुरब नहर रोड के किनारे एक व्यक्ति काफी जख्मी हालत में पाया गया जिसकी पहचान शंभु राम पे० स्व० सुदामा राम के रूप में हुआ उक्त सूचना पर प्रभु राम अपने परिवार के साथ तारा नरहवों पहुंचे तो देखे कि शंभु राम गंभीर रूप से जख्मी है तत्पश्चात् ग्रामीण के सहयोग से स्थानीय अस्पताल भेजा गया ।
स्थानीय अस्पताल के द्वारा गंभीर हालत को देखतें हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में शंभु राम की मृत्यु हो गई। उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना के द्वारा प्रभु राम के फंदबयान के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध गोपालपुर थाना कांड सं0-258/2024 दिनांक 17.10. 2024 धारा 103 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर
त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 घंटे के अंदर घटना कारित करने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त 1. सरिता देवी पति स्व० शंभु राम सा० राजापुर थाना गोपालपुर 2. संजय कुमार पे० केदारी प्रसाद सा० चेन्द्रपुर वौलिया थाना रामकोला जिला कुशीनगर (उ०प्र०) दोनों को गोपालपुर थाना अंतर्गत राजापुर से गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (लोहे का दाब) को विधिवत बरामद कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। यह मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है।
गिरफ्तार का नाम व पता :- 1. सरिता देवी पति स्व० शंभु राम सा० राजापुर थाना गोपालपुर 2. संजय कुमार पे० केदारी प्रसाद सा० चेन्द्रपुर वौलिया थाना रामकोला जिला कुशीनगर (उ०प्र०) बरामद सामान :- 1. लोहे का दाब-01 गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर:- 9470092879
यह भी पढ़े
फर्जी कॉल में तीन करोड़ स्वाहा,क्या यह वित्तीय आतंकवाद है?
गोपालगंज कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को मारी गोली
क्या आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज जीत दिला पाएंगे?
भारतीय क्रिकेट टीम 106 रन की बढ़त लेकर आउट हो गई है