Breaking

भोजपुर में होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 अपराधी में था शामिल

भोजपुर में होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 अपराधी में था शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भोजपुर पुलिस ने होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या और लूटपाट के कांडों में वांछित एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वांछित हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी उदवंतनगर थाना के भगवतीपुर गांव से हो सकी।

करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार विकास कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव का निवासी है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।एसपी के अनुसार उसके विरुद्ध आरा मुफस्सिल, नवादा और उदवंतनगर थाना में करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले से गैंग के तीन साथी जेल में बंद है। उपरोक्त इनामी फरार चला आ रहा था। जिले के टाप-10 अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल था।

गुप्त सूचना पर टीम गठित कर की गई छापेमारी
इधर, एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पच्चीस हजार रुपये का इनामी अपराधी विकास कुमार अपने गांव में आया हुआ है।जिसके बाद टीम गठित कर भगवतीपुर में छापेमारी की गई। टीम ने घेराबंदी कर वांछित इनामी विकास कुमार को धर दबोचा।पूछताछ में आरा मुफस्सिल थाना से जुड़े हत्या और लूटपाट एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र से जुड़े लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही अपने साथियों के नाम बताए हैं। टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, उदवंतनगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार और दारोगा मनीष कुमार समेत डीआईयू के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पूर्व में होटल मैनेजर की हत्या में जेल गए थे दो अपराधी पूछताछ में आया था नाम
मालूम हो कि 28 अगस्त 2023 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बड़हरा पर पर दौलतपुर के समीप अपराधियों ने लूटपाट के दौरान होटल मैनेजर विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय घटित हुई थी जब बड़हरा के फरना गांव निवासी विशाल सिंह आरा रमना मैदान स्थित रेस्टोरेंट से ड्यूटी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे।बाद में पुलिस ने कांड का राजफाश कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विकास का नाम आया था। इससे एक दिन पूर्व 27 अगस्त 2023 को मुफस्सिल थाना अन्तर्गत आरा-सरैया रोड में लूटपाट के दौरान एक बाइक सवार को गोली मारकर नकदी और बैग लूट लिया गया था। आधा दर्जन कांडों में दो केस मुफस्सिल, दो केस उदवंतनगर थाना और एक केस नवादा थाना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

गोपालगंज में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

पटना में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद, कक्षा 8 तक के लिए 16 जनवरी तक छुट्टी

गुरुगोष्ठी में निपुण बिहार योजना को धरातल पर लाने पर जोर

ठंड से आलू में झुलसा रोग लगने से किसानों की बढ़ी चिंता

Leave a Reply

error: Content is protected !!