प्रेमिका से रेप और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोपी
गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ का एक मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने कासना थाने में एक युवक पर धर्म छिपा कर शादी करने का झांसा देने और कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
युवती का आरोप है कि युवक अब उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक का नाम सोनू उर्फ फरहा फहजान है और वह मूलरूप से बिजनौर जनपद का रहने वाला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि एक कंपनी में काम करने वाली 20 साल युवती ने शुक्रवार रात कासना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि वर्ष 2020 में उसकी कंपनी में काम करने वाला एक युवक उससे मिला और बदायूं के रहने वाले सोनू के रूप में अपना परिचय दिया।
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि युवक ने उसके साथ दोस्ती बढ़ाई तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि जब युवती ने शादी के लिए उस पर दबाव बनाया तो युवक ने खुलासा किया कि वह हिंदू नहीं है, वह मुस्लिम धर्म से संबंध रखता है।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बल या धोखाधड़ी के माध्यम से किए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 को यूपी विधानसभा से मंजूरी मिली थी।
यह भी पढ़े
घर में अकेली महिला को देख आधी रात के बाद दीवार कूदकर घुस आया पड़ोसी, फिर हुआ ऐसा
8 साल की मासूम से रेप, 40 फोटो देखकर बच्ची ने आरोपी को पकड़वाया
सहारनपुर में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर कराया धर्म परिवर्तन.
यूपी में शादी का झांसा देकर पहले बड़ी फिर छोटी बहन से किया दुष्कर्म.
प्यार में दीवार बने पिता तो लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर रस्सी से घोंट दिया गला
बिहार में मांझी के विधायक सत्येन्द्र यादव की मुश्किलें बढ़ीं.
बिहार हाईकोर्ट ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 451 लेक्चररों की बहाली निरस्त करने का आदेश दिया.
सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक