भागलपुर में 24 घंटे के अंदर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार:बाइक सवार युवक से लूटा था पैसा और मोबाइल,पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा,
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा मदरसा के पास हुए बीते 28 जुलाई को लूट मामले में भागलपुर पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने लूटे हुए सामान, घटना में उपयोग किए गए बाइक को बरामद किया है। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के किरणपुर निवासी दिलीप कुमार शाह के बेटे शशि भूषण के रूप में की गई है।
सोमवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि अंबा मदरसा के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसा और मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।
छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा इसके बाद विधि व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में शाह कुंड थानाअध्यक्ष अपने दलबल के साथ अनुसंधान और छापामारी करने के लिए किरणपुर गांव पहुंचे, जहां पर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर शशि भूषण के घर पर छापेमारी किया गया, जहां से लूटी गई मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
तथा शशि भूषण को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है डीएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लूटी गई मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल देसी कट्टा और कारतूस को जप्त किया गया है। फिलहाल अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।
यह भी पढ़े
दो भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; सिगरेट देने से मना किया था
शिक्षा सप्ताह के मौके पर विद्यालयों में मनाया गया टीएलएम दिवस
राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन और राष्ट्रीय संस्कृति कोष क्या है?
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की कृषिकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
गोलन हाइट्स को लेकर क्यों मचा है बवाल?