भूमि विवाद को लेकर पिस्टल तानने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव के प्रभात कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने अपने पट्टीदार अजय कुमार श्रीवास्तव व उसके पुत्र आशुतोष श्रीवास्तव को आरोपित किया गया है।
अपने आवेदन में प्रभात श्रीवास्तव ने कहा है कि वे भूमि विवाद को लेकर रविवार के अपराह्न अजय श्रीवास्तव से बात कर रहे थे। इसी बीच अजय श्रीवास्तव के पुत्र आशुतोष श्रीवास्तव ने घर से पिस्टल निकालकर जान मारने की नीयत से उनपर तान दिया।
लेकिन उन्होंने उसका पीछा कर उससे पिस्टल छीन लिया। प्रभात श्रीवास्तव ने छीने हुए पिस्टल को थाने में प्रस्तुत कर पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
जमीन के अभाव में नही हो रहा है पानापुर सीएचसी भवन का निर्माण
अमनौर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
ईंट पत्थर फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर हुई मारपीट
अग्निपीड़ितों को जिलापार्षद ने किया मदद