भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है आरोपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता कुंदन कुमार है, जो आरा जिले के नवादा थाने के कोपीरा गांव का रहने वाला है दानपुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में था। जांच में पता चला कि अक्षरा सिंह को उसके ही मोबाइल से कॉल किया गया था, जिन दो नंबरों से अक्षरा को कॉल किया गया था, वे कुंदन के हैं।
वहीं एएसपी ने बताया कि कुंदन पहले भी 2019 में खगौल थाने से शराब के मामले में और 2023 में आरा के नवादा थाने से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, 12 नवंबर की रात अभिनेत्री अक्षरा सिंह को दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। फोन उठाते ही फोन करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अक्षरा से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की और दो दिन के अंदर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
धमकी मिलने के बाद अक्षरा ने डीआईजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। अक्षरा सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें पहली कॉल रात 12.20 बजे और दूसरी कॉल एक मिनट बाद आई। फोन करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर 50 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्होंने रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह एक मशहूर गायिका होने के साथ-साथ एक अदाकारा भी हैं। अक्षरा बिग बॉस समेत कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। स्थानीय राजनीति में भी उनकी गहरी दिलचस्पी है। वह प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से भी जुड़ीं।
यह भी पढ़े
सारण के दरियापुर में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन
बाढ़ में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सैफ अली ने मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने तीन साथियों और हथियार के साथ दबोचा
मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, मौके पर मौत
मदरसा की तामीर के लिए डाली गयी बुनियाद
शिक्षिका के निधन से शिक्षक समुदाय में शोक
उमाशंकर पांडेय बिन्दवल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चौथे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित
पैक्स चुनाव के मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए पचास हजार रूपये लेते बीसीओ रंगे हाथ गिरफ्तार