भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में आचार्यों का है महत्वपूर्ण योगदान – अजय सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के दीनदयाल नगर के पं दीनदयाल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बीजेपी नेता सह विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव अनुरंजन मिश्र की देखरेख में और विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा की अध्यक्षता में मातृ सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय सिंह, बीजेपी नेता सह विद्यालय के सचिव अनुरंजन मिश्र,जदयू नेता सुरेंद्र गिरि, विशिस के अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा, प्रधानाचार्य उपेन्द्र मिश्र आदि ने आचार्य पं राकेश मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर सभी अतिथियों को फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जदयू नेता अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य बच्चों में संस्कार भरते हैं व यह विद्यालय भारतीय संस्कृति का वाहक है। भले अन्य शिक्षण संस्थान भौतिक संसाधनों से अधिक संपन्न होंगे,लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर आध्यात्मिक संसाधनों से समृद्ध हैं।
उन्होंने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि माताएं सृष्टिकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि आज अति पावन दिन है। आज ही के दिन देश की तीन विभूतियों महामना मदनमोहन मालवीय, भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और सीवान के पूर्व सांसद पं जनार्दन तिवारी का जन्मदिन है और तुलसी पूजन दिवस भी है।
बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर राष्ट्र को वैभवशाली बनाने और भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने की दिशा में काम करते हैं। वहीं प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्र ने मातृ सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता की गोद ही शिशु की प्रथम पाठशाला है।
उन्होंने विद्यालय के सचिव अनुरंजन मिश्र के विद्यालयीय विकास में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे विद्यालय की हर आवश्यकता का ध्यान रखते हैं और उसकी पूर्ति करते हैं।
इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश गिरि, आचार्य राकेश मिश्र, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष मिश्र, अनिल मिश्र, परशुराम पांडेय,अशोक शर्मा, पंकज पांडेय, राजेश सिंह, रामसेवक यादव,रामबाबू कुमार के अलावे आचार्य अभय कुमार, रविप्रकाश मिश्र, जीतेंद्र कुमार, पम्मी कुमारी, कुमारी अर्पणा,कुमारी नेहा आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन परशुराम पांडेय ने किया।
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़कर सम्मान भी सम्मानित है “-प्रो.प्रसून दत्त सिंह
मशरक थाने में कराई गई चौकीदारों की परेड, दिए गए निर्देश
मशरक में बच्चों के खेल के विवाद में मारपीट में मां बेटा घायल
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती
शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा मशरक अंचल में तैनात एएलटीएफ फोर्स: मढ़ौरा डीएसपी