20 मार्च तक 100 फीसदी नामांकन का लक्ष्य हासिल करें हेडमास्टर-शिवशंकर झा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा एक से आठ एवं कक्षा नौ में अनामांकित एवं छूटे हुए बच्चों के विद्यालय में नामांकन के लिए आठ मार्च से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान को लेकर बीईओ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीआरपी, सीआरसीसी और प्रधानाध्यपकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने प्रधानाध्यपकों, बीआरपी और सीआरसीसी का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा अनामांकित नहीं रहना चाहिए। 6 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का 100 प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य 20 मार्च तक हरहाल में पूर्ण करें। विशेष गुरुगोष्ठी सह समीक्षा बैठक में बीईओ श्री झा ने प्रखंड के तमाम जर्जर और अति जर्जर विद्यालय भवनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड के और विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाकर बच्चों में सहभागिता, स्वच्छता और कर्मठता का पाठ पढ़ाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही,बाल पंजी संधारण की समीक्षा की। उन्होंने कैच अप कोर्स के प्रशिक्षण पर बल देते हुए कहा कि इससे शॉर्ट टाइम में बच्चों को बहुत कुछ हासिल करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव, सीआरसीसी द्वारका राम,डॉ जितेन्द्र कुमार,डॉ श्यामदेव प्रसाद यादव, विजयलाल प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह,प्रभात कुमार सिंह,गोविंद रजक, दिलनवाज़ अहमद,उपेंद्र सिंह, गुफरान हसन हादी,पंकज शर्मा, रफी अहमद,प्रधानाध्यपक मो इमामुद्दीन,जयप्रकाश गुप्ता, दीपेश कुमार, सत्येंद्र पांडेय, प्रवीण कुमार,रामदेव प्रसाद,सत्येंद्र गुप्ता,शर्फुद्दीन हवारी, मो खलील,वीरेश सिंह,मुन्ना श्रीवास्तव, दीपक कुमार,रेणु कुमारी, प्रभावती कुमारी सहित सभी प्रधानाध्यपक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के सारण तटबन्ध के निरीक्षण कार्यक्रम को ले मढ़ौरा एसडीओ ने तैयारी का लिया जायजा
सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश
पति को छोड़ प्रेमी पर दीवानी हुई नवविवाहिता ने दारोगा की फाड़ी वर्दी, हुई गिरफ्तार