अचीवर्स जंक्शन चैनल ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस

अचीवर्स जंक्शन चैनल ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा ग्रामीण (बिहार )

30 मई,2021 दुनिया के तमाम देशों व क्षेत्रों के अचीवर्स की कहानी कहने के लिए लोकप्रिय चैनल अचीवर्स जंक्शन ने अपना प्रथम स्थापना दिवस समारोह सफलता पूर्वक मनाया।

अचीवर्स जंक्शन एक ऐसा चैनल है जो दुनिया के बहुत सारे देशों में देखा जाता है। कोरोना काल में कलाकारों को मंच देकर अचीवर्स जंक्शन ने उन्हें सकारात्मकता दी है। चैनल कला,संस्कृति, साहित्य, स्वास्थ्य, चिकित्सा, लोक साहित्य और ज्योतिष पर एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम लगातार दिखाता रहा है। एक वर्ष पूरा होने पर आज का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पन्न हुआ।

 

प्रथम चरण कवि सम्मेलन हुआ जिसमें देश के सुप्रसिद्ध रचनाकारों ने काव्य पाठ करके मनमुग्ध कर दिया। बिहार के प्रसिद्ध कवि सुभाष यादव की सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में कवयित्री इन्दु शर्मा, संन्ध्या सिन्हा, ब्रजभूषण मिश्र,मनोज कुमार मनोज और सुप्रसिद्ध गजलकार डा साकेत रंजन प्रवीर ने काव्य पाठ किया।

दूसरा सत्र गायक और गायिकाओं के नाम रहा। जिसमें भोजपुरी लोक गायिका देवी ने एक से बढकर एक गीत सुनाए। लोकगीतों व संस्कार गीतों के मर्मज्ञ गायक राकेश श्रीवास्तव ने तो लोकगीतों के साथ कोरोना भागने के लिए भी गीत गायें। इसी क्रम में बंगाल की बाउल गायकी को मंच पर लाने वाले शंभूनाथ सरकार को भी खूब सराहा गया।
इसके अतिरिक्त सुप्रसिद्ध गायिका आर्या नंदनी और दुबे सिस्टर्स के नाम से देश दुनिया में प्रसिद्ध शालिनी दुबे और श्रेया दुबे ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा।

 

इसके अतिरिक्त एक वैश्विक कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें कोरोना काल में भारत की छवि को बिगाड़ने के मुद्दे पर अमेरिका, इंग्लैंड और भारत के विद्वानों ने चर्चा की।

 

इस अवसर पर अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने कहा कि “पूरी दुनिया के अचीवर्स जिस स्नेह, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ जुड़े हैं, हमारा इरादा बुलंद हुआ है और ये भरोसा जगा है कि अचीवर्स जंक्शन को अचीवर्स का अनिवार्य और सम्मानित अड्डा बना दिया जाएगा।”

कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय गीतकार मनोज कुमार मनोज ने किया और संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता बरमिग्घम यूके में रहने वाले प्रसिद्ध कवि और चिकित्सक कृष्ण कन्हैया जी ने की।

कार्यक्रम में डा. प्रणव प्रकाश, टीवी कलाकार रीना रानी, बंगलूरू से कवि राकेश कुमार, अरुण तिवारी, अंशु दीक्षांत और हिमांशु सिंह ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह भी पढ़े 

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने  सीवान के लाल पत्रकार जय कुमार तिवारी को किया  सम्मानित

हिंदी पत्रकारिता के समक्ष भाषायी और बौद्धिक संकट है,कैसे?

न्यूमरोलॉजिस्ट बनकर अपने साथ दूसरों का भी संवारे भविष्य.

भाई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहन से सामूहिक दुष्कर्म

Leave a Reply

error: Content is protected !!