गोपालगंज में केले का पौधा लगाने को लेकर हुए विवाद में फेंका तेजाब, 2 बच्चों समेत 4 लोग झुलसे

गोपालगंज में केले का पौधा लगाने को लेकर हुए विवाद में फेंका तेजाब, 2 बच्चों समेत 4 लोग झुलसे

श्रीनारद मीडिया,गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के गोपालगंज जिले में अमवा मौजे गांव में बुधावार की सुबह एक विवादित जमीन पर केले के पौधे लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कई लोगों पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए।

झुलस कर जख्मी होने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेजाब से हुए हमले में जख्मी दो लोगों की हालत गंभीर होते देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित के फर्द बयान पर महिला सहित छह को नामजद किया गया है। घटना के बाद फौरी कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार अमवा गांव के श्रीराम राय व दूसरे पक्ष सुदामा भगत के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन सुबह एक पक्ष के लोग उक्त विवादित जमीन पर केले के पौधे लगा रहे थे। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इसके बाद एक पक्ष ने एसिड से हमला कर दिया, जिसमें श्रीराम राय, राज किशोर राय, आयुष कुमार और उज्जवल कुमार झुलस कर जख्मी हो गए।

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि एक बच्चे की दोनों आंखें तेजाब से पूरी तरह झुलस गई हैं। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने एक नामजद गोलू कुमार को उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

बच्चे को रोज खिलाएं 1 आम, दिमाग और हड्डियों का होगा विकास,  आम के गजब है फायदे

मानसिक तनाव, अस्थमा समेत इन बीमारियों से बचाती है हींग, गजब के है फायदे

सीवान पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का किया गिरफ्ताार, कई मामलों का हुआ उद्भेदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!