अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध कारवाई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिलान्तर्गत जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा समय समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओ/कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में माह जुलाई 2024 (दिनांक- 01.07.24 से 31.07.24 तक) में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया ।
इस विशेष अभियान के दौरान सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में कुल- 96 वाहन जप्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल – 2,42,10,222 रू० /- का जुर्माना वसूला गया |
इस सम्बन्ध में सारण जिला अंतर्गत कुल 54 काण्ड दर्ज कर 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार है :- 1. काण्ड दर्ज:- 54 कुल गिरफ्तार अभियुक्त :- 50 जप्त वाहन:- 96 जप्त बालू :- 47,850 घनफीट जुर्माना राशि (खनन/परिवहन) 2,42,10,222 रू० /- सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी इस प्रकार का विशेष अभियान जारी रखेगी।
यह भी पढ़े
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर