कार्रवाई:फरार अभियुक्त के घर की हुई कुर्की, सामान हुआ जब्त
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने शुक्रवार को 12 वर्षों से फरार आरोपित के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमादार विपिन कुमार की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में कांड संख्या 126/09 में नामजद आरोपित पदमौल गांव निवासी बिनोद राय पिता स्व दीपा राय के घर की कुर्की-जब्ती की गई। विदित हो कि वर्ष 2009 में कांड संख्या 126/09 में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पदमौल गांव में लड़की के अपहरण कर लिए जाने के मामले में परिजनों ने थाना में आवेदन देकर बिनोद राय को नामजद किया था। तब से वह फरार चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने उक्त आरोपित को कोर्ट में हाज़िर होने से संबंधित इश्तेहार भी उसके घर पर चिपकाया था। लेकिन समय सीमा पूरा होने के बाद भी वह कोर्ट में हाज़िर नहीं हुआ। मामले में कुर्की करते हुए अभियुक्त के घर का खिड़की, दरवाजा उखाड़ दिए गए। साथ ही घर का सभी सामान पुलिस अपने साथ थाना ले आई।
यह भी पढ़े
भारत के नाम अब तक 13 मेडल,हरविंदर सिंह ने तीरदांजी में दिलाया ब्रॉन्ज.
शौच करने गए अधेड़ का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत
मशरक की खबरें ः बाइक से रिश्तेदार के यहां मछली देने जा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल