बरौली शहरी क्षेत्र के 150 डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं पर कारवाई शुरू
– शहरी क्षेत्र में करीब 5 हजार 7 सौ हैं बिजली उपभोक्ता
● तीन हजार से डेढ़ लाख रुपये तक है इन पर बकाया
श्रीनारद मीडिया‚ बरौली‚ गोपालगंज (बिहार)
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने गोपालगंज जिले के बरौली शहरी क्षेत्र के 150 बिजली उपभोक्ताओं को डिफॉल्टर घोषित किया है। साथ ही अब तक 30 उपभोक्ताओं खिलाफ नीलामवाद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। भुगतान नही किए जाने पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा व वसूली की प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाएगा। अंचल के सीओ राजस्व इसकी सुनवाई करेंगे। इससे पहले एनबीपीडीसीएल ने ग्राहकों को बिजली कनेक्शन काटे जाने और बकाया को लेकर नोटिस भी भेजा गया था। लेकिन, ग्राहकों ने इसकी अनदेखी कर दी थी।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरौली शहरी एक के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 57 सौ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के ग्राहक हैं। इनमें से 150 ऐसे ग्राहक हैं, जिनके पास तीन हजार से लेकर डेढ लाख रुपये तक का बकाया है। कई बार विभाग की ओर से सेटलमेंट या समझौता को लेकर मौका दिया गया। लेकिन, ये कार्यालय नहीं पहुंचे। इन उपभोक्ताओं में से 60 लोगों का विजली केनेक्सनन काट दिया गया है। बकाया राशि नही जमा करने वाले संदली गांव के 1 पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, 18 उपभोक्ताओं का मीटर उखाड़कर नीलम वाद की प्रक्रिया शुरू कर दी गया है। अन्य उपभोक्ता यदि अविलंब बकाया बिल का भुगतान नही करेंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी करवाई की जाएगी। साथ ही बिजली चोरी को लेकर भी करवाई तेज़ कर दी गई है।
बरौली थाने में दर्ज कराया है दो के खिलाफ केस
कनीय अभियंता आलोक कुमार ने बरौली थाना क्षेत्र के बेलसंड, नेउरी गांव में छापेमारी कर चार ग्राहकों को चोरी की बिजली जलाते हुए पकड़ा। इसे लेकर शनिवार को बरौली थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी। इसमें नेउरी गांव के दूधनाथ यादव व बेलसंड गांव के सद्दाम हुसैन, जाकिर अहमद व मायाशंकर मांझी को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
यह भी पढ़े
क्या पांच राज्यों के चुनाव से सत्ता के समीकरण में बदलाव होगा?
राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में सीवान की मेधा की रही थी विशेष भूमिका
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिये?
नाराज छात्रों का बवाल,रेलवे संपत्ति को फूंका, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.