राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, मुजफ्फरपुर (बिहार):
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा नअवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जॉच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर निरंतर सघन चेकिंग / जाँच अभियान जारी है।
चेकिंग के दौरान छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 पर खड़ी गाड़ी सं0-13106 डा0 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में ईंजन से पिछे दूसरा सामान्य कोच में रोहित कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे० जितेन्द्र राय, सा० बरूआ, वार्ड सं0-13 एवं शिवम कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे० अरबिन्द शर्मा, सा० अजमतपुर, वार्ड सं0-10 तथा हर्ष आनन्द, उम्र-19 वर्ष, पे० मृत्युंजय कुमार, सा० चकबिबी, वार्ड सं0-13, सभी थाना
राजापाकड, जिला वैशाली को तीन पिट्दु बैग में रखे 26. 250 लीटर विदेशी शराब, मोबाईल-03 तथा नगद-380/- रुपया के साथ गिरफतार कर छपरा रेल थाना कांड सं0-11/24, दिनांक 04.02.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम
2018 में न्यायिक हिरासत भेजा गया।• चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 के पूर्वी छोर मनीष कुमार, उम्र-28 वर्ष, पे० सुनील महतो, सा० चादोपट्टी, थाना व जिला समस्तीपुर को एक प्लास्टिक के बोरा में रखे 41.760 लीटर विदेशी शराब तथा मोबाईल 01 के साथ गिरफतार कर सिवान रेल थाना कांड सं0-24/24. दिनांक 04.02.24. धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में न्यायिक हिरासत भेजा गया।
यह भी पढ़े
हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
विशंभरपुर पुलिस ने शराब को किया बरामद, नाव जप्त
क्राइम की खबरें : बनीयापुर में स्कॉर्पियो और बाइक सवार की हुई टक्कर
गया में पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई थानों में लेवी मांगने के दर्ज हैं मामले