राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जाँच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जाँच की जा रही है।
चेकिंग के दौरान किशनपुर रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद गतिमान गाडी सं०-02528 डा० कमलागंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस से प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद मंडल उर्फ कुलदीप, उम्र-26 वर्ष, पे० विन्देश्वर मंडल, सा0 सिमराहा, वार्ड सं0-11, थाना नदी, जिला सुपौल को चोरी के तीन (03) मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर समस्तीपुर रेल थाना कांड सं0-209/23,दिनांक-12.09.2023, धारा-379/411/414 भा०द०वि० में जेल भेजा गया।
• चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-08 के पश्चिम अंतिम छोर से 70 गज पश्चिमी रेलवे ट्रैक से उतर झाडी में मो० सुलेमान, उम्र 18 वर्ष, पे० मो० असलम, सा० माडीपुल चित्रगुप्तपुरी वार्ड सं० 08, थाना काजी मोहम्म्दपुर, जिला मुजफ्फरपुर को चोरी के मोबाईल 02. ब्लेड का टुकडा-01 तथा एटीमान टैबलेट 02mg 17 पीस के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-320/23,दिनांक-12.09.2023, धारा-401/413/414 भा०द०वि० एवं 22 (ए) एन०डी०पी०एस० एक्ट-1985 में जेल भेजा गया तथा अन्य 04 नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
- सीवान में विकास हत्याकांड का मुख्य आरोपी जेजे यादव गिरफ्तार
- बेतिया में बाढ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया ने शराब के नशे में की मारपीट
- मोतिहारी में 2 लूटेरे देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार, व्यवसायी से लूट का बना रहे थे योजना
- नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट…नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज
- DGP के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ CCA के तहत होगी कार्रवाई
- 8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
- कटिहार में साइबर ठग का सरगना गिरफ्तार:पूर्व में था बैंककर्मी, लोगों का डाटा बेचते-बेचते खुद ही करने लगा साइबर अपराध
- Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं