राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जाँच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच की जा रही है।
• चेकिंग के दौरान समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खड़ी गाड़ी सं0-12562 डा0 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में कोच सं० एस०-01 में गेट के पास अरुण, उम्र 20 वर्ष, पे० संजय खान, सा० श्रीनगर नई बस्ती, टाटा टॉवर के पास, थाना व जिला हथरस (यू०पी०) तथा विकास उपाध्याय, उम्र 20 वर्ष, पे० छितरिया उपाध्याय, सा० श्रीनगर पिपल चौक, थाना व जिला हथररा (यू०पी०) को तीन पिट्दु बैग में रखे 36.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर समस्तीपुर रेल थाना कांड सं0-12/24, दिनांक-07.01.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
• चेकिंग के दौरान नरकटियागंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर सेंन्ट्रल पैनल के पास लावारिश एक पिट्दु बैग से 12.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध नरकटियागंज रेल थाना कांड सं0-02/24, दिनांक-07.01.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।
• चेकिंग के दौरान छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-04 पर खड़ी गाड़ी सं0-13020 डा0 बाघ एक्सप्रेस के आगे से दूसरा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक कपड़ा के झोला से 13.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध छपरा रेल थाना कांड सं0-03/24, दिनांक-07.01.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े
झारखंड का वांछित अपराधी बिहार के राजगीर से गिरफ्तार, व्यापारियों से मांग रहा था फिरौती
बेगूसराय में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने आपराधिक योजना पर फेरा पानी
पत्नी को रील्स बनाने से रोकता था महेश्वर, ससुराल वालों ने दामाद की फांसी लगाकर कर दी हत्या
पश्चिम बंगाल से भागलपुर लाया जा रहा 20 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार