दिल्ली में अभिनेता, निर्देशक दीप श्रेष्ठ को मिला जे पी नेशनल अवार्ड
श्रीनारद मीडिया, सीवान :
दिल्ली मे लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्यन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित जे पी नेशनल अवार्ड 2024 मे अभिनेता व निर्देशक दीप श्रेष्ठ को फिल्म और टी वी सेक्टर मे बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला। दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर मे आयोजित समारोह में पुर्व सांसद भाजपा और एस आई एस के संस्थापक आर के सिन्हा जी और भाजपा से नरकटियागंज के विधायिका रश्मि वर्मा जी और अभय जी के द्वारा
अभिनेता व निर्देशक दीप श्रेष्ठ को अवार्ड प्रदान किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कल्चर व टूरिज्म मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियों और सामाज में विभिन्न तवको मे काम करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ।
बताते चलें कि यह समारोह पिछले आठ सालों से आयोजित किया जा रहा है । अवार्ड मिलने के बाद दीप श्रेष्ठ ने कहा सम्मान मिलने के बाद और जवाबदेही बढ़ जाती है। इससे पहले वर्ष 2022 में मुंबई में दिप श्रेष्ठ को दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड सहित कई अवार्ड मिल चुका है।बताते चलें कि पटना निवासी दीप श्रेष्ठ को बीडीओ किंग के नाम से जानें जातें हैं।
उन्होंने कई मशहूर म्यूजिक एल्बम के साथ ही साथ छठ गीत सहित कई बेहतरीन लोक गीतों का निर्देशन किया है। लगभग 30 वर्षों से फिल्म उद्योग से जुड़ाव रहा है। खासकर भोजपुरी फिल्म से। अभिनेता व निर्देशक दीप श्रेष्ठ को अवार्ड मिलने से उनके परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों सहित राजनेताओं व समाजसेवियों व चाहनेवालों में हर्ष व्याप्त है।
हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन, ब्यास भरत शर्मा, कैमरा मैन आर आर पीरनीस, डाक्टर अरूण कुमार अरूण कुमार, पत्रकार सह रोटेरियन अतुल कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार सह लोकगायक प्रवीण कुमार मिश्र उर्फ बुलबुल मिश्रा सहित अन्य शामिल थें।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : मारपीट के मामले मे दो अभियुक्त गिरफ्तार
सीवान की खबरें : मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त
डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’
क्या बिहार NDA में बड़ी फूट का संकेत है?
गया में पति ने सुपारी किलरों से करवायी पत्नी की हत्या