अभिनेता मंटू लाल अब वर्सेटाइल कैरेक्टरों में कर रहे खूबसूरत अभिनय

अभिनेता मंटू लाल अब वर्सेटाइल कैरेक्टरों में कर रहे खूबसूरत अभिनय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

मंटू लाल भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम हैं। मंटू लाल अक्सर कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए भी याद किये जाते हैं । एक साधारण सी कद काठी लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व के धनी मंटू लाल को अक्सर आपने एक अभिनेता के रूप में कई फिल्मों में सपोर्टिंग कैरेक्टर में देखा होगा । वो कई फिल्मों में छोटे छोटे मगर बेहद दिलचस्प चरित्रों को दमदार बनाते हुए नजर आए हैं ।

हम बात कर रहे हैं बिहार के सिवान जिले के रहने वाले वर्सेटाइल भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता मंटू लाल की । अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जानेवाले अभिनेता मंटू लाल राजकुमार आर पाण्डेय की फ़िल्म अग्निसाक्षी में , महमूद आलम की फ़िल्म देखो मगर प्यार से में , निर्देशक दिनेश यादव की फ़िल्म जय हो तुलसी मैया में और फ़िल्म चाचू की शादी में भी कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं करते हुए नज़र आ चुके हैं ।

मंटू लाल को अभी तक आपने अक्सर फिल्मों में मुख्य किरदार के बड़े भाई , घरेलू नौकर , अभिनेता के पारिवारिक सदस्य के रूप में अभिनय करते हुए ही देखा है लेकिन अब हाल फिलहाल मिल रहे किरदारों में मंटू लाल को सामने से कुछ बड़ी भूमिकाएं भी निर्देशकों द्वारा ऑफर की जा रही हैं जिससे इनके अभिनय का दायरा भी बड़ा होते जा रहा है । मंटू लाल एक रँगमंच से जुड़े हुए बेहद ही सहज कलाकार हैं जिनको विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में अपनेआप को ढाल लेने में मजा आता है । वे अक्सर अब आपको कई प्रकार के चरित्र में नजर आने वाले हैं ।

मंटू लाल आजकल कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउसेज के साथ भी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें अधिकतर फिल्मों की प्रि-प्रोडक्शन का काम चल रहा है तो कुछ जल्द ही शूटिंग पर जाने वाली हैं । मंटू लाल अभी हैदराबाद में एक बड़ी फिल्म दूल्हा नम्बर 1 की शूटिंग कर रहे हैं जिसके निर्माता हैं आशुतोष खरे व निर्देशक हैं रुस्तम अली चिश्ती ।

अपने इस फ़िल्म के चरित्र के बारे में मंटू लाल बताते हैं कि वे काफी दिनों से कुछ अलग हटकर फिल्में करना चाहते हैं और यह मौका उनको इस फ़िल्म दूल्हा नम्बर 1 से मिला है । अब वे इस फ़िल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण कैरेक्टर में नज़र आने वाले हैं । अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए मंटू लाल बताते हैं कि सिवान शहर से मुम्बई तक के फिल्मी सफर में मुकाम बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है और आज वे अपने मेहनत के दम पर सफलता के मुहाने पर खड़े हैं और अब इस सफलता के सोपान को एन्जॉय कर रहे हैं ।

 

यह भी पढ़े

बाइक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के सभागार में टीबी रोगियों के बीच दो समाजसेवियों द्वारा पांचवें महीने का पौष्टिक आहार का किया गया वितरण

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 क्या है?

राज्यों में जल संकट की वर्तमान स्थिति क्या है?

भारत के लिये कच्चातीवू द्वीप समूह का क्या महत्व है?

थक हार के अब कांग्रेस की शरण में पहुंचे सन्नी हजारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!