अभिनेता सोनू सूद ने अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका को भिजवायी जर्मन राइफल, ट्वीट कर मांगी
थी मदद
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
धनबाद में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को अब प्रैक्टिस के लिए जर्मन राइफल मिल गया है. अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की ओर से उसे मुहैया कराया गया. राइफल के अभाव में कोनिका ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थी. और आर्थिक परेशानी के चलते राइफल खरीद भी नहीं पा रही थी. ट्विटर पर इसकी जानकारी अभिनेता सोनू सूद को मिली. और उन्होंने कोनिका को राइफल देने का भरोसा दिलाया. अब कोनिका को जर्मन राइफल मिल गया है.
मीडिया से बातचीत में कोनिका ने बताया कि गत 24 जून को यह राइफल उसके पास पहुंचा. अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर उससे बात भी की. और अब मन लगाकर प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित किया.
इंडिया का ओलंपिक मेडल पक्का 🏅
बस अब दुआओं की जरूरत.@SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/NkoRkDfvAx— sonu sood (@SonuSood) June 26, 2021
कोनिका ने बताया कि राइफल खरीदने के लिए उसने खेलमंत्री से लेकर स्थानीय सांसद तक से गुहार लगाई थी. लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. टीवी पर सोनू सूद के द्वारा लोगों को की जा रही मदद की खबर देखकर उसने ट्वीट कर उनसे मदद मांगी. और सोनू सूद ने उसके सपने को पूरा कर दिया.
कोनिका राज्य और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहरा चुकी है. कई मेडल जीत चुकी है. लेकिन उसके पास प्रैक्टिस के लिए अपना राइफल नहीं था. वह दोस्तों से मांगकर प्रैक्टिस करती थी.
और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती थी. इसी साल 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का भरोसा दिलाया था. चूंकि राइफल जर्मनी से मंगवाई गई, इसलिए कोनिका को मुहैया कराने में करीब 3 महीने लग गये. इसके लिए धनबाद के लोगों ने ढाई लाख रुपये जमा कर दिये थे.
यह भी पढ़ें
अगस्त में हो सकता है पंचायत चुनाव, कुल 10 चरणों में चुनाव कराने की आयोग की तैयारी
महिलाएं सब्जी की खेती कर लिख रही हैं तरक्की की नयी इबारत