Breaking

खतरनाक मोबाइल गेम की लत ने युवक को पहुंचाया अस्पताल: पेट से निकली कैंची, चाबी, चाकू और नेल कटर

खतरनाक मोबाइल गेम की लत ने युवक को पहुंचाया अस्पताल: पेट से निकली कैंची, चाबी, चाकू और नेल कटर

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*मोतिहारी:* शनिवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक युवक के पेट से कैंची, चाबी का गुच्छा, नेल कटर, चाकू, नेकलेस सहित अन्य लोहे के सामान निकाले। युवक ने ये सभी चीजें खतरनाक मोबाइल गेम की लत के कारण निगल ली थीं। यह मामला मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके का है। घटना की तस्वीरें रविवार को सार्वजनिक हुईं, जिससे लोग हैरान रह गए।

20 वर्षीय युवक, जो अत्यधिक मोबाइल गेम खेलने का आदी था, ने मानसिक संतुलन खो दिया और लोहे की कई चीजें निगल लीं। जब उसके पेट में तीव्र दर्द शुरू हुआ, तो परिजनों ने उसे तुरंत मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर अमित कुमार की देखरेख में एक घंटे चले सफल ऑपरेशन के बाद उसके पेट से लोहे के सामान को बाहर निकाला गया।

परिजनों ने बताया कि युवक को मोबाइल गेम खेलने की खतरनाक लत थी। जब भी गेम में हार मिलती, वह परेशान हो जाता और इसी लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। घर का सामान गायब होने पर परिजनों को शक हुआ, और जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने ये सब सामान निगल लिया है। पहले तो परिवार वालों ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया, लेकिन जब उसके पेट में दर्द बढ़ा, तो वे उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच के दौरान पेट में लोहे के सामान की पुष्टि हुई।

डॉक्टर अमित कुमार ने कहा कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। ऑपरेशन के बाद युवक के माता-पिता ने मीडिया से अपील की है कि उनके बेटे का नाम और पहचान उजागर न की जाए। उन्होंने बताया कि मोबाइल की लत ने उनके बेटे को इस हालत में पहुंचा दिया।

इस घटना के बाद डॉक्टरों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के मोबाइल और वीडियो गेम के इस्तेमाल पर नजर रखें और उन्हें इससे होने वाले मानसिक और शारीरिक नुकसान के प्रति जागरूक करें। यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि किस तरह तकनीकी लत बच्चों और युवाओं की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!