Breaking

बसन्तपुर में अपर समाहर्ता ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण

 

बसन्तपुर में अपर समाहर्ता ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर आदर्श राजकीय मध्य बिद्यालय में स्थापित
सामुदायिक रसोई घर का सिवान के अपर समाहर्ता
रमन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपराह्न निरीक्षण
किया , तथा आवश्यक निर्देश भी दिय । उन्होंने
बिद्यालय की साफ सफाई , तथा रसोई घर का
निरीक्षण कर संतोष जताया । उन्होंने कहा कि यहां
मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर हमेशा उपलब्ध रहना
चाहिय । प्रत्येक भोजन के लिय आनेवाले को अगर
मास्क नही है, तो उसे देना चाहिय, तथा सैनिटाइज
हाथ को कर देना चाहिय । भोजन बनानेवाले , भोजन
करनेवाले , तथा अन्य लोगो के बीच सामाजिक
दूरी भी होनी चाहिय । सीओ सुनील कुमार ने बतायाकि
रिक्सा चालक , ठेलेवाले, बिकलांग, अपाहिज आदि
को सुबह तथा शाम को खाना खिलाया जाएगा ।
मौके पर सीआई हरिहर सिंह कुशवाहा ,राजस्व कर्मचारी
श्रीकांत यादव, हेडमास्टर बशिष्ठ प्रसाद, अजय कुमार,
अंचल गार्ड सद्दाम हुसैन, कमलेश्वर सिंह आदि
मौजूद थे

 

बसंतपुर में एक एएनएम समेत 15 पॉजिटिव

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एंटीजन किट से 81 लोगों की जांच की गई । जांच में पीएचसी की एक एएनएम , करहीं खुर्द के 2 , हुसेपुर के एक , नगौली के एक , सिपाह के एक , कन्हौली के एक व भगवानपुर प्रखंड के 8 लोग संक्रमित पाए गए है । साथ ही आरटीपीसीआर के लिए 20 लोगों का सैंपल लिया गया । वही पी एचसी में 40 , बसाव में 50 , समरदह में 40 व सूर्यपुरा में 40 वैक्सीन दिया।कुल 170 लोगो को वैक्सीन दिया गया । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह , चंदन कुमार , जीएनएम सुषमा स्वराज आदि मौजूद थी ।
यह भी पढ़े

अनाथ हुए बच्चों के सहयोग के लिए भगवानपुर बीडीओ आगे आए 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 5G टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण प्रसार को बताया अफवाह

बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त

ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड.

सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे बिजली बिल जमा काउंटर

हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत

बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम

Leave a Reply

error: Content is protected !!