अपर निदेशक स्वास्थ्य ने अस्पताल का किया औचक निरक्षण, कमियां दूर करने का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
अपर निदेशक स्वास्थ्य मुख्यालय डॉ परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को औचक रूप से सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । उन्होंने अस्पताल के प्रसव कक्ष , नवजात शिशु सुरक्षा कॉर्नर आउट डोर , दवा भंडार ,
चिकित्सक कक्ष , उपस्थिति पंजी , दवा वितरण काउंटर , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कक्ष ,लैब तथा टीकाकरण कक्ष का गहन जांच किया ।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश देते हुए टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात कही । चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के कमी पर अपर निदेशक डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि सभी व्यवस्था अविलंब सुधार किया जायेगा ।
चिकित्सकों की कमी को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने चिकित्सकों , स्वास्थ्य कर्मियों तथा ए एन एम , जी एन एम सहित अन्य कर्मियों से भी सामूहिक रूप से मिल उनकी समस्या सुनी तथा निदान का आश्वासन दिया । इस दौरान उन्होंने भगवानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 का भी निरीक्षण कर बच्चो की जांच की तथा उन्हें कुपोषण से बचाने एवं टीकाकरण जरूर पूर्ण कराने का निर्देश सेविका को दी ।
अपर निदेशक ने डोर टू डोर भ्रमण कर दिलीप महतो , हीरा महतो , योगेंद्र महतो , सरस्वती देवी के घर के बच्चो के टीकाकरण की जायजा ली । इस अवसर पर बी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेन्द्र कुमार सिंह , स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर , मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह , एकाउंटेंट बी के प्रसाद , प्रधान सहायक अंबुज श्रीवास्तव , भंडारपाल गौरव कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मवेशियों से लदी तस्करों की वैन पलटी, पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे सभी
जी-20 के आयोजनों को देश के कई शहरों में करने की योजना है,क्यों ?
जब-जब कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी को दी गाली ?
पत्नी का सफेद बाल देख भड़क उठा पति,क्यों?