अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है अतिरिक्‍त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टड़वा नेपुरा 

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है अतिरिक्‍त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टड़वा नेपुरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कागज में चल रहा है यह स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र

श्रीनारद मीडिया, अमीत कुमार,  दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंड के अतिरिक्‍त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टड़वा नेपुरा अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है । इमारत जर्जर हो चुकी है और यहां पहुंचने वाले मरीजों के इलाज की तो छोड़ दीजिए यहाँ का ईमारत खुद के ईलाज के लिए तरस रहा है । ग्रामीणों में जो बुज़ुर्ग लोगो से जानकारी प्राप्त हो रही उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद कुछ दिनों तक ईलाज यहाँ हुआ था । वर्तमान में यहां न कोई चिकित्सक पहुंचता है और न ही अन्य कोई कर्मचारी। अनदेखी के अभाव में केंद्र का मुख्य द्वार व साथ साथ पूरा बिल्डिंग टूट कर छतिग्रस्त हो चुका है|जगह-जगह से छत गिर गई है। इलाज तो दूर यहां ग्रामीणों का वैक्सीनेशन तक नहीं किया जा रहा। यहां पहुंचने वाले मरीज किसी को न देख गुठनी या तो दरौली के अस्पताल की ओर रुख कर जाते हैं। स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधा के नाम पर कुछ महत्वपूर्ण चीजे अंकित है जिसको मैं इस पोस्ट में फोटो के साथ संलग्न कर रहा हूँ ।

१. ओपीडी सेवा
२. गर्भवतीयो की जाँच सेवा
३.जन्म से पाँच वर्षों तक के बच्चो का स्वास्थ्य जाँच
४.संचारी एव्म गैर संचारी रोगों की पहचान एव्म सक्रीनिंग
एव्म अन्य सुविधाएं ।

फिलहाल यह सुविधाएं दिवाल पर लिखीत पेंटिंग के माध्यम से ही ग्रामीणों को इस स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही है दशा तो यह है कि यहां गाय और भैंसे भी रहना पसन्द नही कर रही ,
स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग अनदेखी के अभाव में जर्जर हो गई है। अब जानकारी यह लेनी है की आखिर किसकी लापरवाही के कारण स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके हैं और इसकी यह दुर्दशा बनी हुईं है, इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी |

दरौली विधानसभा के युवा नेता चुन्‍नु द्विवेदी ने जिला प्रशासन, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय से इस अतिरिक्‍त प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की दशा बदलने की मांग किया है। उन्‍होंने क्षेत्र की जनता से   मदद मांगी है  क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ मेरी नही हम सबकी है । श्रीनारद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी बात नहीं सुनी तो आंदोलन होगा।

यह भी पढ़े

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय का सीवान जिला माध्यमिक शिक्षा संघ  21 अगस्‍त को करेगा सम्मान समारोह

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!