स्वास्थ विभाग के अपर सचिव पहुंचे गांव, ग्रामीणों से मिलकर भर आई आंखे
* डीएम, एसपी ने किया स्वागत
* ग्रामीणों से मिलकर खुशी के साथ पर्व मानने का किया अपील
हथुआ(एसएनबी): अपने गांव आकर बेहद खुशी मिलती है जब हम अपने गांव जवार के लोगों से मिलते है। हमें वो दिन याद आजाता है जब पर्व त्योहारों पर हम सभी मिलकर एक दूसरे का सहयोग कर खुशी के साथ पर्व को मनाते थे। यही याद और खुशी का इजहार करने मै आज अपने गांव चला आया। उक्त बातें स्वास्थ विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत अपने पैतृक गांव हथुआ प्रखंड के भरतपुरा पहुंचकर ग्रामीणों से मिलते हुए कहा। सचिव ने अपने अधिकारी सुरक्षा को छोड़कर अपने परिवार सहित ग्रामीणों से मिलकर छठ पर्व शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का इजहार किया। प्रत्यय अमृत जब अपने परिवार वी गांव के लोगों से मिल रहे थे तो ग्रामीणों की आंखे खुशी से भर आईं। अपर सचिव के गांव पहुंचने पर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर इनका स्वागत किया। अपर सचिव के साथ इनके पिता व बी एन मण्डल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रीपुसूदन श्रीवास्तव भी साथ थे। पिता पुत्र को एक साथ गांव आते देखकर सभी खुशी से झूम उठे। करीब दो घंटा परिवार एवं गांव के लोगों के बीच समय बिताने के बाद अपर सचिव पटना के लिए रवाना हो गए। अपर सचिव के गांव हथुआ एस डी एम राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ विपिन कुमार सिंह सहित मीरगंज और हथुआ थाने की पुलिस आदि थी। इधर ग्रामीणों में अपने पैतृक घर आए अपर सचिव के सम्बन्ध में बताया कि ये परिवार हमेशा पर्व त्योहारों के दिन गांव आकर लोगों से मिलते है। मृदुभाषी स्वभाव के धनी प्रत्यय जी हमेशा अपने गांव आते जाते रहे है। इधर सचिव से बात करने पर बताया कि एकाएक गांव के लोगों से मिलने का मन कर दिया। जिसको लेकर में गांव आया। एक सवाल पर अपर सचिव ने कहा कि स्वास्थ विभाग पहले से बेहतर कार्य कर रहा है। टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। छूट हुए परिवार से भीअपिल की जा रही है कि से लोग भी अपना समय पर कोवीड वैक्सीन जरूर लें। छठ पर्व पर भी घर आए लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की गई है। वैक्सीन सभी स्वास्थ केंद्रों पर उपलब्ध है।