जनशिक्षा के अपर सचिव ने अमनौर बीआरसी का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार जन शिक्षा के अपर सचिव अनिल कुमार गुरुवार को बीआरसी अमनौर पहुँच कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।मुख्यालय में मुख्य सचिव के पहुँचते ही बीआरसी कर्मियों शिक्षको में हड़कम्प मंच गया।बीआरसी के दलाल छुप छुप कर बाहर भागते नजर आए।
अधिकारी बीआरसी पहुँच विभागीय संचिकाओं को खंगाला।बीआरसी भाग एक के शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे जबकि भाग दो के शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला लटका रहा।अपर सचिव अंचल दो के कार्यालय निरक्षण को पहुँचे थे।
सूचना रहने के बाद भी शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी के अनुपस्थित रहने पर अधिकारी आग बाबुल हो उठे।मालूम हो कि मनोरपुर झखरी पंचायत के शाहिना परवीन पिता शराफत अल्ली द्वारा टोला सेवक की बहाली में हुई धांधली के बिरुद्ध शिकायत की थी।
जिसके जांच के लिए अपर सचिव पहुँचे हुए थे।लेकिन अंचल दो के शिक्षा पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण जांच अधूरा रहा।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ अजित कुमार शिक्षा पदाधिकारी भाग एक अजय कुमार शर्मा लेखापाल अनुरंजन कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
विद्यालय का ताला तोड़कर चोर लाऊड स्पीकर समेत अन्य कागजात की चोरी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमनौर अगुआंन का ताला तोड़कर चोर लाऊड स्पीकर समेत अन्य कागजात का किया चोरी।प्रधानाध्यापिका रानी कुमारी ने थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात चोर को अभ्युक्त बनाई है।
इन्होंने कहा कि गुरुवार के सुबह जब स्कूल पहुँची तो देखा बिद्यालय का ताला टूटा हुआ है।चोर ऑफिस के ताला तोड़ने का प्रयास किया है लेकिन ताला नही टूट पाया ।ऊपर कमरे में रखा लाउडस्पीकर चोर चोरी कर फरार है।इस मामले में पुलिस मामले की छान बिन कर रही है।
यह भी पढ़े
मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे इसलिए धक्का-मुक्की हुई- राहुल गांधी
भाकपा माले ने गृहमंत्री का पुतला फूँक मांगा इस्तीफा
रघुनाथपुर : समाजसेवी अनिल सिन्हा के माताजी के चौथे पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
सिवान समेत राज्य के 24 जिलों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान