सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के फतेहपुर निवासी राम बालक गुप्ता एवं पूनम गुप्ता का पुत्र आदित्य अंशु ने बीपीएसी परीक्षा में 1411 वां रैंक लाकर पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है। बताते चले कि आदित्य अंशु के माता-पिता पेशे से शिक्षक है। पिता रामबालक गुप्ता पचरूखी प्रखंड के मटुक छपरा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक है। आदित्य अंशु दसवीं की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय सीवान से एवं 12 वीं की परीक्षा बोकारो पब्लिक स्कूल से तथा स्नातक लोक नायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा से किया है। इसके पूर्व उसने एसएससी में सफलता हासिल कर उड़ीसा के भद्रक में पोस्टल डिपार्टमेंट में ज्वाइन किया था लेकिन तीन माह नौकरी करने के बाद से पद से त्याग पत्र देकर बीपीएसी की परीक्षा की तैयारी में लग गया। आदित्य अंशु इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। बताते चले कि आदित्य अंशु बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का लड़का था । इससे दो छोटी बहन भी है जो अध्ययनरत है । बताते चले कि आदित्य अंशु के माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्यों का आध्यात्मक से काफी गहरा लगाव है, जिसका असर आदित्य अंशु के स्वभाव और व्यक्त्वि पर पड़ा है। इस सफलता की सूचना मिलते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं पुत्र की सफलता पर माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
यह भी पढ़े
प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर