एडीजे के बॉर्डी गार्ड का कारबाइन चोरी, ट्रेन पकड़ने आए थे
चोरों ने बैग को कर दिया पार, मच गया है हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जंक्शन पर एक चौंकाने वाली घटना में गोपालगंज अपर जिला जज (एडीजे-12) के बॉडीगार्ड का बैग चोरी हो गया है। चोरी गए बैग में एक सरकारी कार्बाइन और उसमें 20 राउंड कारतूस लोड मैगजीन भी था।
घटना के संबंध में पीड़ित बॉडीगार्ड धनजी गोंड ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, 15 दिसंबर को पटना सिटी से आरा जाने वाली ट्रेन में यात्रा के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ट्रेन रुकते ही उनका बैग गायब हो गया था।
धनजी ने बताया कि वे 13 दिसंबर से जज के आदेश पर पटना सिटी में ड्यूटी पर थे और 15 दिसंबर को ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि बैग में कपड़ों के साथ सरकारी कार्बाइन और मैगजीन रखा हुआ था,जीआरपी इस मामले में छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हथियार चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
यह भी पढ़े
करपलिया के अवनीश ने जिला जज की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम किया रौशन
आर चंद्र के कहानी संग्रह ‘पारसमणि’ की कहानियां पाठकों को कर रही हैं भावविभोर
बिहार में अब एक फोन कॉल पर मिलेगी बालू,कैसे?
हीरा बाबू जीरादेई क्षेत्र के शिक्षा के जनक थे – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
जर्मनी वासी शिखा कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक ‘हरियाणवी लोकनृत्य गीत’ का हुआ विमोचन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत