एडीएम ने मास्टर ट्रेनरों और गणनाकर्मियों ने दिये कई दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला बड़हरिया प्रखंड में चल रहे जाति आधारित गणना के समापन में पहुंचे एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने सभी मास्टर ट्रेनर को गणना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जो भी सरकार का गाइडलइंस है, उसे सभी मास्टर ट्रेनर फ्लो करना होगा। शिक्षकों और गणनाकर्मियों को मकान की गणना के बाद उसका नजरी नक्शा बनाना है।
जिसमें यह ध्यान रहे कि कोई भी मकान छूटे नहीं।उन्होंने कहा कि कागज में कहीं भी ओवर राइटिंग या पेपर को मुड़ना या फटना नहीं चाहिए। बिल्कुल सही तरीका से कार्य करना है और कागजातों को संभालकर रखना है।वहीं उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को गणना संबंधित तमाम तथ्यों को सावधानीपूर्वक समझायें।
विदित हो कि जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण पिछले 2 जनवरी से 5 जनवरी तक चलना था, जिसका गुरुवार अंतिम दिन है। वहीं फर्स्ट फेज में 7 जनवरी से 21 जनवरी तक मकान सूचीकरण का कार्य पूरा करना है। उसके बाद अप्रैल-मई में परिवारिक गणना की जाएगी।
इस मौके पर चार्ज अधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, बीपीआरओ सूरज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद,अंचल नाजिर सुड्डू कुमार,प्रधान लिपिक चंदन कुमार मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार सिंह,शंभूनाथ यादव, जयप्रकाश गुप्ता,शर्मानंद प्रसाद, हरेराम कुमार, मनोज मांझी, मनोज सिंह सुनील यादव,ओमप्रकाश मांझी, जीतेंद्र कुमार, अवधेश सिंह सहित गणनाकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान जिले के स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद
विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस स्थापित करने के लिए UGC की मिली मंजूरी
मौत के मामले में चीनी मिल प्रबंधन ने जारी किया फुटेज
सीवान में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला
पटना गैंगरैप : पहले टेंट सिटी फिर मंदिर में नाबालिग से किया था गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल
पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए
सारण जिले में 9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर