एडीएम ने दो चुनाव कर्मियों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी व कई से मांगा स्पष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
चुनाव कार्य में अनुपस्थित पाए गए दो कर्मियों के खिलाफ रविवार को बीडीओ डॉ. कुंदन की अनुशंसा पर लोक शिकायत अपर समाहर्ता सह कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत सोमवार को दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।
उन्होंने सिसवा कला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्जनीपुर कन्या के प्रखंड शिक्षक प्रदीप कुमार दूबे के चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने तथा नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी के सहायक मुकेश कुमार तिवारी के योगदान के बावजूद ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इससे चुनाव कर्मियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर उन्हें चुनाव कार्य में लगाया गया था। लेकिन दोनों कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब पाए गए। वहीं एडीएम श्री राय ने भगवानपुर प्रखंड में चालीस पोलिंग पार्टी व लकड़ीनबीगंज में पच्चीस चुनाव कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर उनसे शो कॉज किया है।
यह भी पढ़े
चुनाव में पराजित होने पर मुखियापति व उनके समर्थकों ने वोटरों को लाठी व रॉड से पीटा, मामला दर्ज
हथुआ में पलायित लाभुकों के घर विभाग ने चश्पाया अंतिम नोटिस
सीवान में देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को भव्य रूप से मनायी जाएगी
राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दस साल मुखिया रहे गोपाल सिंह को हजारों वोटों से हराया
28 नवम्बर ? महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष
फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, मिली बेल तो हो गया जिंदगी से खेल
डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?