चार बजे से बाजार बन्द कराने सड़क पर उतरी प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सरकार के नए गाइड लाइन के तहत शाम चार बजे से बाजार की सभी दुकानें बंद कराने गुरुवार
को बी डी ओ डॉ अभय कुमार , सी ओ युगेश दास तथा पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ सड़क पर उतर दुकानें बन्द करा दी । बी डी ओ ने बताया कि चुकी कोरोना के बढ़ते संक्रमण
को देखते हुए सरकार ने छ बजे के बजाय शाम चार बजे एस ही सभी दुकानें बंद कराने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि व्यवसायियों से काफी सहयोग मिल रहा है । आम लोग भी
सहयोग करे । बिना जरूरी काम के घर से नहीं निकले ।
भगवानपुर में 112 का हुआ जांच 44 मिले कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीएचसी में गुरुवार को रैपिड एंटीजेन किट से 112 लोगो की जांच हुई । जांच 44 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से ट्रूनेट से जांच के लिए नौ सैम्पल भेजा गया है। गुरुवार को 356 लोगो को टीका दिया गया ।
यह भी पढ़े
किसकी जीत-किसकी हार? जानें- पांच राज्यों में किसकी सरकार?
कोरोना का कहर सिधवलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा
मासिक धर्म में टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
ट्रैक्टर पलट जाने से दबकर एक युवक की मौत,दूसरा हुआ घायल