गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध

गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
डीएम एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश,
डी.जे.पर रहेगी पूर्णतः रोक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

गणेश चतुर्थी के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने शुक्रवार को एक संयुक्तादेश जारी किया. जारी आदेश में जिलाधिकारी के ने बताया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्योहार 18 सितम्बर से 28 सितम्बर 2023 तक मनाया जाएगा. यह त्योहार हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा पूरी आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके आयोजन हेतु विभिन्न स्थानों पर अस्थायी पंडाल स्थापित कर भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जाती है. सभी महत्वपूर्ण मन्दिरों, धार्मिक स्थलों पर अत्यधिक संख्या में लोग पूजा-अर्चना करते है. त्योहार में भीड़-भाड़ के चलते साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता और प्रशासनिक तैयारी की जरूरत को देखते हुए आवश्यक निदेश दिये गये हैं.

जिलाधिकारी के निदेशानुसार सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बैठक कर पूजा के आयोजकों के साथ बैठक कर लेंगे. आयोजन स्थल को चिन्हित कर संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पालीवार दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. विसर्जन के दिन किसी भी परिस्थिति में विभिन्न नदियों में निजी और अनिबंधित नावों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डी.जे. वादन की अनुमति नहीं दी जाएगी साथ ही पर्व में निकलने वाले जुलूस तथा लाउडस्पीकर हेतु अनुज्ञप्ति उचित छान-बीन के पश्चात ही संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा निर्गत की जायेगी.

प्रतिमा विसर्जन जुलूस हेतु निर्गत अनुज्ञप्ति में जो समय अंकित रहेगा उसी समय पर विसर्जन सुनिश्चित किया जायेगा. पूजा स्थलों पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 18.09.2023 को अपना स्थान ग्रहण कर लेगें एवं विधि व्यवस्था की समस्या का आकलन कर आवश्यकतानुसार दिनांक 28.09.2023 तक प्रतिनियुक्त रहेगें. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संघारण सुनिश्चित करेगें तथा यह भी सुनिश्चित करेगें कि जिन घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन होता है वहां शान्ति व्यवस्था बनी रहे. सभी अंचल अधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा विसर्जन के मार्ग का पूर्व में ही सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि मार्ग में कहीं पर अवरोध नहीं है और किसी प्रकार का विवाद न हो.

नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम एवं कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर पंचायत तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित प्रतिमा विसर्जन घाटो की समय पूर्व साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे.

अनुमण्डल पदाधिकारी सदर छपरा, सोनपुर एवं मढ़ौरा अपने-अपने अनुमण्डल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सातों दिन क्रियाशील रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-245023 है. त्योहार के दौरान सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे.

जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में मो० मुमताज आलम, अपर समाहर्ता, सारण-9473191268 और श्री सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण 8544428112 रहेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण यह सुनिश्चित करेगें कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ सदर अस्पताल सहित प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र / उपकेन्द्र पर उपस्थित रहेंगे. विद्युत कार्यपालक अभियंता, पूर्वी एवं पश्चिमी, छपरा गणपति महोत्वस के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कहीं पर विद्युत तार लूज नहीं हों और खम्भे टूटे क्षतिग्रस्त नहीं हों ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होने पाए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!