प्रशासन ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को 29 रन से हराया

  1. प्रशासन ने रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को 29 रन से हराया

बहेरवां में उपविजेता टीम को ट्राफी देते अतिथि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवां खेल मैदान में रविवार को फैंसी क्रिकेट मैच पं दयाशंकर तिवारी स्मृति के तत्वावधान में प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच निर्धारित 10 ओवर का मैच खेला गया। प्रशासन की तरफ से कप्तानी का दायित्व पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन कर रहे थे। मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।

पत्रकार एकादश के कप्तान बागेश्वरी नाथ तिवारी ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन एकादश ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 119 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार एकादश के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना सकी । इस तरह प्रशासन ने 29 रन से मैच को जीत लिया । दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। प्रशासन एकादश की ओर से तेज बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बीडीओ राहुल रंजन ने ताबड़तोड़ चौक्के छक्कों की बौछार लगा दी। मैच जीतने के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी व आयोजन समिति के सदस्य राहुल तिवारी ने पुरस्कार दिया । भाजपा नेता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीम के खिलाड़ी जीत के लिए काफी मेहनत की। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। जब दो टीम मैदान में उतरती है तो एक हारती है दूसरी जीतती है। लेकिन आगे होने वाले मैच पर ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर कौशल किशोर मिश्रा, भोरे उप प्रमुख दीपू मिश्रा, विकास तिवारी, आतिश द्विवेदी, रतन रजक, राहुल तिवारी, भोलू पाण्डेय, कमलेश कुशवाहा, भोला राय, रिशु तिवारी, नितिन तिवारी, राकेश शर्मा ,सूरज श्रीवास्तव , प्रेम बैठा ,नीतीश गुप्ता , अजीत तिवारी , धनंजय यादव , प्रिंस सिंह , बोलबम राय , सोनू गुप्ता , बीरेंद्र यादव , रंजीत मधेशिया , रवि कुमार सहित तमाम सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!