प्रशासन ने की बिना मास्क व हेलमेट के वाहनों की जांच,लगा जुर्माना
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में सोमवार को बड़हरिया थाना चौक पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी। इस मौके पर खासकर मास्क और हेलमेट की जांच की गयी। जांच के दौरान बिना हेलमेट के बाइक सवारों की 11 बाइकों को जब्त किया गया। बाइक सवारों से ग्यारह हजार रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूली गयी। साथ ही,बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि बिना मास्क और हेलमेट के वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के दिशानिर्देश के आलोक में कोविड-19 के गाइडलाइंस का हरहाल में पालन करना होगा। कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने के खिलाफ भारी होती रहेगी। इस मौके पर पीएसआई पंकज कुमार पांडेय,सोनम कुमारी, भारती कुमारी और अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भारतीय कृषि के लिए सुखद संकेत क्या है?
श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना ने कई हवाई दुर्घटनाओं की याद दिला दी