सुनियोजित षड्यंत्र के तहत राजपुर सब्जी मंडी से किसानों को भगा रहा है प्रशासन
स्कूल की जमीन पर लगता है बाजार.स्कूल प्रशासन का हवाला देकर किसानों को भगा रही है पुलिस
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दर्जनों नही सैकड़ो पड़ा है रद्दी की टोकरी में.लेकिन इस मामले में क्यो प्रशासन दिखा रही है सख्ती
खेतो से सब्जी उगाकर बेचने वाले किसान खा रहे है दर दर की ठोकरे.किसान अपना कच्चा सब्जी बेचे या प्रशासन के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर के राजपुर मोड़ पर सुबह में 4 से 5 घण्टो का लगने वाले सब्जी बाजार को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कुछ लोग उजाड़ने पर तुले है।
राजपुर उच्चविद्यालय की जमीन पर लगने वाले सब्जी बाजार को उजाड़ने पर तुली स्थानीय प्रशासन स्कूल प्रशासन का हवाला दे रही है.इस सन्दर्भ में अंचलाधिकारी श्री निखिल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का एक आवेदन दिया है जिसके विहाप में ये कार्रवाई की जा रही है।
विदित हो कि किसान इस जमीन को केवल 3 से 4 घण्टे ही इस्तेमाल करते है और वो भी अस्थायी रूप से.जबकि रघुनाथपुर में ही लाखो नही करोड़ो रुपयों की बेशकीमती सरकारी जमीन को स्थायी रूप से अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाकर लोग कब्जा कर बैठे है वहां प्रशासन का डंडा नही चलता है.आखिर क्यों ?रही बात स्कूल द्वारा मिले आवेदन की तो सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का ऐसे ऐसे दर्जनों नही सैकड़ो आदेश पड़े है अंचल और थाने के रद्दी की टोकरियों में।
तपती धूप में दिनभर सब्जी खेतो में पसीना की जगह खून जलाकर सब्जी उगाकर राजपुर मंडी में बेचने वाले किसान प्रशासन की इस हरकत से दर दर की ठोकरे खा रहे है.कुछ किसान किसी के निजी जमीन में तो कुछ किसान सबस्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर टोकरी रखकर बेचने को विवश है।जिस वजह से रघुनाथपुर-दरौली स्टेट हाइवे पर जाम एवं बड़ी दुर्घटना की संभावना बराबर बनी रहेगी।
यह भी पढ़े
जनसंचार सिद्धान्त और प्रतिरूप पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन
कारीगरों के मान के साथ ‘कार्यशाला’ का हुआ समापन”
भारत में माइक्रोफाइनेंस के उदय, महिला सशक्तीकरण एवं निर्धनता उन्मूलन पर चर्चा क्यों?
नए विश्व के लिये नया आर्थिक परिदृश्य क्या है?