इसुआपुर महावीरी झंडा के शांतिपूर्ण आयोजन को ले प्रशासन मुस्तैद
डीएम एसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसुआपुर महावीरी झंडा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बुधवार को संयुक्तादेश जारी किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि इसुआपुर थानान्तर्गत विभिन्न स्थानों एवं ग्रामों से महावीरी झण्डा का जुलूस दिनांक 15.09.2023 को निकाला जाएगा. उसी दिन विभिन्न गांवों से निकलने वाले महावीरी झण्डा रात्रि में लगभग 08.00 बजे इसुआपुर बाजार में स्थित मंदिर पर समाप्त होता है. इसुआपुर बाजार में रात्रि में लगभग 08.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन होता है जो अगले दिन प्रातः लगभग 08.00 बजे तक चलता है.
महावीरी झण्डा का जुलूस निकाले जाने पर इसे देखने के लिए काफी संख्या में जनसमुदाय एकत्रित होते है. काफी संख्या में जनसमुदाय के एकत्रित होने के कारण विधि व्यवस्था संधारण की जरूरत होती है, इसके लिए अनुमण्डल पदाधिकारी एवम् अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा को आवश्यक निदेश दिए गए हैं.
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, पूर्वी एवं पश्चिमी छपरा को महावीरी झंडा निकाले जाने वाले मार्गों में पड़ने वाले जर्जर एवं लटकते तारों को अविलंब ठीक कराने के साथ ही विद्युत खम्भों की भी जाँच करने को निदेशित किया गया है. वें जुलूस के समय की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुसार उक्त मार्गों पर विद्युत आपूर्ति नियंत्रित कर आपूर्ति करने की कार्रवाई करेंगे ताकि कोई दुर्घटना घटित नहीं होने पाए.
जिला अग्निशाम पदाधिकारी, सारण को आदेशित किया गया है कि दिनांक 15.09.2023 से आयोजन की समाप्ति तक एक फायर टेण्डर इसुआपुर थाना में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों और चिकित्सकों से युक्त एक एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति इसुआपुर थाना में करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इसुआपुर और अनुमण्डलीय चिकित्सालय, मढ़ौरा को एलर्ट की स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे.
जारी आदेश में बताया गया है कि अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा को प्रत्येक जुलूस को विधिवत् अनुज्ञप्ति प्रदान करेंगे. अनुज्ञप्ति पत्र पर जुलूस के मार्ग, उसके प्रारंभ होने और उसके समाप्त होने का समय अवश्य अंकित होगा. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक और तनाव उत्पन्न करने वाले नारे नहीं लगाए जांय.
इस अवसर पर डी जे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. प्रत्येक संवेदनशील जुलूस की वीडियोग्राफी कराने हेतु आदेशित किया. अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा अपने क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर लेंगे तथा संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. डॉ० (श्रीमती) प्रेरणा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा 9473191270 और श्री नरेश पासवान, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा 9431800074 इस सम्पूर्ण आयोजन की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा मो० मुमताज आलम, अपर समाहर्ता, सारण- 9474191268 और श्री सौरम जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.
पुलिस अधीक्षक सारण ने बताया कि इसुआपुर थानाक्षेत्र के विभिन्न गाँव जहाँ से महावीरी झंडा अखाड़ा जुलूस निकाला जाता है, उन स्थलों पर भी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. विभिन्न गाँवों से आने वाले महावीरी आखाड़ा का इसुआपुर बाजार में एक साथ सबका मिलान होता है. इसके साथ ही जुलूस मिलान स्थल पर भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण यहाँ पर भी अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि शांति-व्यवस्था बनायी जा सके.
इसके अलावे इसुआपुर बाजार स्थित पुरसौली, अचितपुर, इसुआपुर, आतानगर एवं विशुनपुरा मंच के लिए भी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के साथ बडी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यहाँ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रात भर चलता है. इसके अलावा इसुआपुर थानाक्षेत्र में कई जगहों पर वाच टावर बनाये गये हैं जहाँ पुलिस बल प्रतिनियुक्त होंगे. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इस अवसर पर यातायात नियंत्रण हेतु निर्धारित किये गये मार्गो पर वाहन का परिचालन हो सकेगा.
यह भी पढ़े
सारण डीएम भैंसमारा पहुंचे, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
पानापुर की खबरें : बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया नवनिर्मित पुल
बाराबंकी की खबरें : टीएचआर प्लांट पर भीगा गेहूँ
सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित