मशरक में जेसीबी की मदद से प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाया
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के देवरिया गांव में सोमवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार के आदेशानुसार राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और अंचल निरीक्षक महेंद्र राम के नेतृत्व में दबंगों द्वारा दो दशकों से कब्जे में रहें करोड़ों के जमीन को जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण मुक्त कर दिया।
मशरक सीओ और थानाध्यक्ष आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में परिवाद संख्या 01/21-22 में घोघिया गांव निवासी परिवादी बासुकीनाथ त्रिपाठी एवम बैजनाथ त्रिपाठी पिता स्व प्रकट त्रिपाठी ने मामला दर्ज कराया जिसमें सुनील कुमार सिंह,सुशील कुमार सिंह एवम राघव सहनी देवरिया गांव निवासी के द्वारा अवैध कब्जा कर राघव सहनी के द्वारा करकट नुमा झोपड़ी और ईट भट्ठा से अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया था।
मौके पर अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि जनता दरबार में परिवादी द्वारा एक वाद दायर की गई थी, कई बार कानूनी नोटिस देने के बाद भी अवैध रूप से दखल की गई जमीन को खाली नही किया जा रहा था तो कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त जमीन को खाली कराया गया। वही आसपास के लोगो का कहना है कि 2001 में आई बाढ़ के समय शरण लेने आए राघव सहनी जबरदस्ती करकट नुमा झोपड़ी रख कब्जा कर लिया गया था। अवैध कब्जा को हटाने में जिले से आई भारी संख्या में पुलिस बल और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त करने को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।
यह भी पढ़े
कुम्हार प्रदेश प्रजापति समंवय समिति की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी की कार्यकारिणी का हुआ गठन
अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस पर विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन