अतिक्रमण हटा लेने के आश्वासन पर बिना कार्रवाई के लौटी प्रशासन

अतिक्रमण हटा लेने के आश्वासन पर बिना कार्रवाई के लौटी प्रशासन
सीओ ने निर्धारित अवधि में अतिक्रमण हटाने की दी हिदायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड छह में सरकारी जमीन पर बेढ़ी, पलानी, नाद, खूंटा, दुकान, मकान, शौचालय, नाला आदि बनाकर चौबीस लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए साघर सुल्तानपुर गांव के कोरानुद्दीन अहमद द्वारा दायर किए गए अतिक्रमण वाद पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर रविवार को सीओ रणधीर कुमार एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण खाली करने की कार्रवाई करने की तिथि निर्धारित की गई थी।

सीओ ने मौजा साघर सुल्तानपुर के वार्ड संख्या छह के जैनब बीबी, वजीर मियां, भुवन मियां व डोमा साह के घर के सामने बिजली के पोल पर शनिवार को नोटिस चिपकाया था। घर टूटने से बेघर होने के भय से महिलाओं ने प्रशासन से घर को नहीं तोड़ने तथा उनलोगों द्वारा अतिक्रमण हटा लेने के लिए समय की मांग करने पर प्रशासन ने मानवता के आधार पर मकान तोड़ने की कार्रवाई नहीं की। श्पी

ड़ित जैनब बीबी ने बताया कि उसकी मां शायरा बीबी के नाम पर वर्ष 2004 में इंदिरा आवास योजना के तहत इसी जमीन पर मकान बना है, जो मात्र साढ़े आठ धुर में है। करीब उन्नीस वर्षों से इस मकान में अपने परिवार व बच्चों के साथ रह रही है। सरकार द्वारा सभी आरोपितों के यहां बिजली, शौचालय, नलजल का पानी मुहैया कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार से ग्रामीणों ने घर नहीं तोड़ने की फरियाद की। ग्रामीणों की तरफ से स्थानीय मुखिया सुभाष सिंह ने समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया।

इसे लेकर ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया। सीओ ने उन्हें निर्धारित अवधि में अतिक्रमण को हटा लेने की हिदायत दी। उन्होंने कहा ऐसा नहीं करने पर मकान को तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई  दुबारा की जाएगी। मौके पर मुखिया सुभाष सिंह, सीओ रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पीएसआई रवि कुमार, रजनी कुमारी, चांदनी कुमारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव

चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय सांगठनिक चुनाव में सत्ताधारी के विरोध में गूंजी आवाज : संजय कुमार यादव

अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा

श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद 

Leave a Reply

error: Content is protected !!