जामो बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने किया दुकान सील
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जामो बाजार में बुधवार की सुबह ही गोरेयाकोठी प्रखंड के बीडीओ रघुवर प्रसाद और जामो थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी ने दल-बल के साथ जामो चौक से लेकर गफ्फार मोड़ तक पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। लेकिन जामो बाजार के कपड़ा रेडिमेड और मिठाई दुकान शुरू से ही लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं । जिसका नतीजा प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और उसके बाद बाजार शांत हो गया। बिना किसी काम के बाइक चला रहे लोगों को भी पकड़ा गया और कान पकड कर उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया गया। साथ ही, ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी गयी कि करोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानेन सील कर दी जायेगी। बाजारवासियों का कहना है कि जबतक जामो बाजार में चार- पांच दुकानें सील नहीं होगी, तब तक जामो बाजार के दुकानदार नहीं डरेंगे। जामो बाजार के गंडक के सामने तीन बड़ी मिठाई दुकान है और सुबह से ही शाम तक दुकानदार दुकान के अंदर बैठे रहते हैं और चाय, मिठाई बेचते रहते हैं। जब दुकान बंद करने का आदेश है तो दुकानदार दुकान के अंदर क्यों बैठेंगे?
इधर जामो बाजार में आज लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करना एक रेडिमेड कपड़ा दुकानदार को महंगा पड़ा। प्रशासन ने दुकान सील कर दी। दुकानदार आगे से गेट खोलकर और अंदर बीस कस्टमर को बैठाकर और दुकान के बाहर से ताला लगाकर रेडिमेड कपड़ा बेच रहा था तभी जामो बाजार थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ अचानक पहुंच गए। उन्होंनेन दुकान खोलवाकर देखा तो अंदर काफी भीड़ थी। इस पर थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी ने गोरेयाकोठी प्रखंड के बीडीओ रघुवर प्रसाद और सीओ विकास कुमार सिंह को सुचना दी। सूचना पाते ही बोडीओ और सीओ जामो बाजार कपड़ा के दुकान पर पहुंचे और दुकान को सील कर दी। उन्होंने जामो बाजार के दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी दुकानदार नियम का उल्लंघन करेगा, उसकी दुकान सील कर दी जायेगी और उसे जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े
लॉक डाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाया सख्ती , दो दुकानों को किया सील
बेटी सीमा कुमारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से करेगी पढ़ाई, पिता दूसरे के घरों में बनाते हैं खाना.
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह
डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव
गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं, चकमा देकर भागीं
लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान
वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या किया