शांतिपूर्ण और निष्पक्ष नगर निकाय चुनाव को ले प्रशासन गंभीर: डीएम सारण
बैठक में सभी कोषांग के तैयारियों की हुई समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में नगरपालिका चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने सभी कोषांगों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, परिवहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, आई टी एप्लीकेशन कोषांग, हेल्पलाइन व जनशिकायत कोषांग, निर्वाचन कोषांग, मतपत्र कोषांग एवं बज्रगृह कोषांग की बारी-बारी से सबंधित तैयारियों का जायजा लिया.
मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि संध्या के लिए मतदान केंद्रों पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही चलंत मतदान केंद्रों पर विधुत कनेक्शन आवश्यक रूप से करवा लें.
डीएम ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. बैठक में डीडीसी अमित कुमार, एसडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ राजू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, निदेशक डीआरडीए बलदेव चौधरी समेत सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
300मीटर दौड़ में जोहैब को मिला गोल्ड, परिजनों में हर्ष
चुनाव कार्य में तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक: डीवाइईओ
यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिकअप ने फर्चुनर में मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
प्रत्याशियों के समक्ष छह टेबल पर कराया गया मॉक पोल
कुएं में कूदे प्रेमी को गांव वालों ने निकालकर शादी कराई,कैसे?
अवैध कब्जा कर बनाए थे 37 आलीशान मकान,बुलडोजर ने गिराए
तरंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को किया गया सम्मानित
पंचायत सचिव के पद पर पदस्थापित राकेश ने लोअर पीसीएस परीक्षा मे लहराया परचम